मध्य प्रदेश के जबलपुर में विजय नगर पुलिस ने छापा मारा, पुलिस को छापेमारी में होटल में संदिग्ध गतिविधियां मिलीं। चार युवक और पांच युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। गिरफ्तार युवतियों में तीन जबलपुर की एवं एक-एक दमोह व रीवा की निवासी हैंं। होटल से गिरफ्तार की गई युवतियों की आयु 22 से 30 वर्ष के मध्य है।