पुलिस लिखी कार ने 3 लोगों को कुचला…2 मौत:कवर्धा में सड़क पर लाश रख चक्काजाम, छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 6 की गई जान

0
5

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में UP पासिंग पुलिस लिखी कार ने 3 लोगों को कुचल दिया, जिसमें 2 की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। कार में 6 लोग सवार थे। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है। इसके साथ ही महासमुंद जिले में NH53 पर ट्रक ने बाइक सवार 2 दोस्तों को टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं सरगुजा के मैनपाट क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई। इसमें नाबालिग समेत 2 युवकों ने दम तोड़ दिया। इसे मिलाकर छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में 3 अलग-अलग हादसे में 24 घंटे के अंदर 6 लोगों की जान चल गई। विस्तार से पढ़िए कहां-कहां और कब-कब भीषण सड़क हादसे में गई दोस्त और राहगीरों की जान…. पहले हादसे से जुड़ी ये तीन तस्वीरें देखिए पहला हादसा- UP पासिंग कार ने 3 लोगों को रौंदा दरअसल, पहला मामला कवर्धा जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रेहुटा गांव का है। यहां यूपी पासिंग कार पंडरिया के रेहुटा गांव स्थित नेशनल हाईवे से गुजर रही थी। इसी दौरान कार ने 3 राहगीरों को कुचल दिया। कार पर पुलिस लिखा हुआ है। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में किन लोगों की गई जान ? हादसा उस वक्त हुआ जब महिला सड़क पार कर तालाब नहाने जा रही थी। दूसरी ओर एक दंपती साइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। तालाब जाने के लिए सड़क पार कर रही कविता हिरवानी की मौत हो गई। वहीं, धानबाई साहू की मौत हो गई, जबकि उसका पति दुजराम साहू गंभीर रूप से घायल है। उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है। जिसे पंडरिया अस्पताल में भर्ती किया गया है, वहां उसका इलाज जारी है। सड़क हादसे के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया। गुस्साए लोगों ने हादसे में शामिल कार में तोड़फोड़ की। मृतकों के शवों को कवर्धा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कार में 6 लोग सवार थे, जिसमें 2 बच्चे भी थे। हाईवे पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं इस अचानक हुए प्रदर्शन से हाईवे पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पंडरिया पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस दौरान कवर्धा DSP भूपत सिंह की टीम लगातार ग्रामवासियों को शांत कराया। बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। दूसरा हादसा- महासमुंद में ट्रक की टक्कर से 2 युवकों की मौत वहीं दूसरा हादसा महासमुंद जिले के नेशनल हाईवे 53 पर हुआ। यहां गुरुवार की रात शेरे पंजाब ढाबा के पास एक बाइक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान आरंग के वार्ड नंबर 11 निवासी जुगल निषाद (20) और वार्ड नंबर 5 निवासी अनुराग पटेल (19) के रूप में हुई है। बाइक की नंबर सीजी 04 केयू 6388 थी। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को 112 की मदद से तुमगांव उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। तीसरा हादसा- सरगुजा में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो की मौत इसके साथ ही तीसरी घटना सरगुजा जिले के मैनपाट क्षेत्र के सपनादर-अवराडांड मार्ग की है। यहां एक बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में 13 वर्षीय नाबालिग फिकर साय और सनी देवल नामक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल युवकों को घूमने आए पर्यटकों ने कार से मैनपाट अस्पताल पहुंचाया। एक अन्य युवक का इलाज जारी है, जबकि चौथा सवार हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। बाइक की हेडलाइट कमजोर होने के कारण हादसा होने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें हार्वेस्टर से टकराई बाइक…3 युवकों की मौत:एक का सिर धड़ से अलग, ड्राइवर ने नहीं हटाया था कटर; सक्ती में परिजन-ग्रामीणों ने किया चक्काजाम छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में शनिवार की रात बाइक सवार हार्वेस्टर से टकरा गए। हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। वहीं तीनों युवकों के शरीर के अंग अलग गए। वहीं हादसे के बाद से हार्वेस्टर चालक फरार है। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here