बीजापुर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी उपलब्धि मिली है, जहां बुधवार को 41 कुख्यात माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। एक करोड़ 19 लाख के इनामी इन माओवादियों में महिला और पुरुष दोनों कैडर शामिल हैं। छत्तीसगढ़ शासन की ‘पूना मारगेम: पुनर्वास से पुनर्जीवन’ नीति और सुरक्षा बलों की लगातार सक्रियता ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
