‘पूरी मुंबई के साथ सो रहा था करण कुंद्रा’:बिना नाम लिए एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा ने लगाया गंभीर आरोप, बोलीं- धोखे से टूट गई थी

0
4

एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर एक समय टीवी एक्टर करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप में थीं। अलग होने के बाद दोनों ने ब्रेकअप की अपनी-अपनी वजहें बताईं। अनुषा ने करण पर चीटिंग का आरोप लगाया था। अब अनुषा ने एक पॉडकास्ट में फिर बिना नाम लिए करण को धोखेबाज बताया है। उन्होंने ये भी दावा किया है रिश्ते में होने के बाद भी वो दूसरी लड़कियों के साथ इंटीमेट हो रहे थे। अपने यूट्यूब चैनल अनवेरीफाइड – द पॉडकास्ट पर अनुषा ने अपने पिछले रिश्तों पर बात करते हुए करण पर तंज कसा है। करण का नाम लिए बिना अनुषा ने कहा- ‘डेटिंग एप के साथ मेरा सबसे अनोखा अनुभव यह था कि मुझे एक डेटिंग एप कैंपेन करने के लिए साइन किया गया था और उस समय, मैं मेरे बॉयफ्रेंड को अपने साथ कैंपेन में ले आई। इस कैंपेन के लिए उसे अब तक का सबसे ज्यादा पैसा मिला है। उसने डेटिंग एप का इस्तेमाल लड़कियों से बात करने और मिलने के लिए किया और हम यह कैंपेन साथ कर रहे हैं।’ अनुषा आगे कहती हैं कि जब उन्हें अपने एक्स बॉयफ्रेंड की चीटिंग के बारे में पता चला तो उन्हें विश्वासघात महसूस हुआ। उन्होंने आगे कहा- ‘जैसे, हम दोनों को एक साथ एप का चेहरा बनना चाहिए, लेकिन वह इसका इस्तेमाल लड़कियों से बात करने और मिलने के लिए कर रहा है, जिसका पता मुझे बहुत बाद में चला। जब मुझे पता चला कि वह पूरी मुंबई के साथ सो रहा था।’ बता दें कि अनुषा और करण साल 2015 से 2020 तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। ब्रेकअप के बाद करण टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ रिलेशनशिप में आ गए, जबकि अनुषा अभी भी सिंगल हैं। करण अकसर अपने ब्रेकअप के सवाल पर चुप्पी साधे रहते हैं, हालांकि उन्होंने एक बार कहा था, मैं इज्जत और अपने रिश्ते की खातिर चुप था और मैं हमेशा ऐसा ही रखना चाहूंगा। एक जगह पर मैं दो परिवारों के बारे में सोचता हूं। मैं भी पलटकर बहुत कुछ कह सकता हूं लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं। जो उसने शेयर किया वो उसका नजरिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here