पैपराजी पर चिल्लाए रणबीर, सहमी दिखीं आलिया:सास की बर्थडे पार्टी में फोटोग्राफर का हाथ पकड़कर खींचा, बोले- आप लोग क्या कर रहे हो?

0
68

आलिया भट्‌ट की मां सोनी राजदान ने बीते 25 अक्टूबर को अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने मुंबई के एक रेस्त्रां में पार्टी होस्ट की जिसमें उनके पति महेश भट्‌ट, बेटी आलिया भट्‌ट और दामाद रणबीर कपूर भी शामिल हुए। इस पार्टी से बाहर निकलते वक्त जब रणबीर और आलिया को पैपराजी ने घेरा तो रणबीर पैप्स पर चिल्ला पड़े। उन्होंने एक फोटोग्राफर का हाथ पकड़कर दूसरी तरफ खींच लिया। सभी को ड्रॉप करने कार तक आए रणबीर
सोनी की इस पार्टी से सभी मेहमान एक-एक करके बाहर निकले। रणबीर इन सभी को कार तक ड्रॉप करने आए। पहले उन्होंने सुसर महेश भट्‌ट को बाहर ड्रॉप किया और फिर अपनी मां नीतू को भी कार तक छोड़ने आए। मौके पर मौजूद ढ़ेर सारे पैप्स को देखकर रणबीर पहले से ही काफी झल्ला रहे थे। इसी बीच जब वे आलिया के साथ निकले तो एक फोटोग्राफर उनकी कार और आलिया के बेहद नजदीक पहुंच गया। ऐसे में रणबीर ने पहले तो पैप्स पर चिल्लाया कि आप लोग क्या कर रहे हैं ? और फिर एक फोटोग्राफर का हाथ खींचकर उसे अपनी कार के गेट दूसरी तरफ धकेल दिया। इंसीडेंट पर यूजर्स ने दिया मिला-जुला रिएक्शन
इस इंसीडेंट का वीडियो वायरल होने के बाद जहां एक तरफ फैंस रणबीर का सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं कई यूजर उन्हें इस बिहेवियर के लिए ट्रोल भी कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, ‘वो अपनी वाइफ को प्रोटेक्ट कर रहे हैं जो ऐसे मौके पर हर कोई करेगा। वेरी गुड।’ एक ने कहा- ‘रणबीर बहुत ही रूड थे।’ वहीं एक ने कमेंट कर लिखा, ‘इंडियन पैपराजी के साथ इसी तरह ट्रीट किया जाना चाहिए।’ कार के अंदर भी रणबीर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। वहीं आलिया सहमी हुई दिखीं। आलिया ने नहीं दिया कोई रिएक्शन
इस पूरे इंसीडेंट के दौरान आलिया चुप-चाप रहीं। कई यूजर्स का कहना है कि आलिया का बिहेवियर हमेशा से कुछ था। एक फैन ने लिखा- रेस्त्रां में जाते समय एक्ट्रेस उदास लग रही थीं। वे आम तौर पर पैप्स को देखकर मुस्कुराती हैं लेकिन आज उन्होंने अपनी आंखें नीचे रखीं और कुछ नहीं कहा।’ वर्कफ्रंट पर रणबीर की अगली फिल्म ‘रामायण’ है। वहीं आलिया यशराज के स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग कर रहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here