उत्तर प्रदेश के मैनपुरी शहर में एक प्रसूता ने ई-रिक्शा में बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर उसके पति ने रिक्शा रास्ते पर ही रोक दिया। इस दौरान वहां से गुजर रही महिला पुलिसकर्मियों ने अपनी सुझ-बुझ दिखाते हुए बच्चे के जन्म में मदद की। वहीं इस दौरान कॉल करने पर भी एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची।