HM ने भोपाल लोकेशन के लिए डिपार्टमेंट मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट को सेल्स और प्रॉफिट से रिलेटेड सभी गोल्स को पूरा करना होगा। रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस : सैलरी स्ट्रक्चर : अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक HM में डिपार्टमेंट मैनेजर की एनुअल सैलरी 3.8 लाख रुपए से 9 लाख रुपए के बीच हो सकती है। ग्लोबल बेनिफिट्स :
कंपनी के सभी एम्प्लॉई को HM से जुड़े ब्रांडस पर छूट दी जाएगी। ये अलग-अलग देशों के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। जॉब लोकेशन : ये पोस्ट एमपी के भोपाल लोकेशन के लिए है और ये परमानेंट पोस्ट होगी। कंपनी :
HM एक फैशन ब्रांड है। ये अपने फास्ट फैशन बिजनेस मॉडल के लिए जानी जाती है। एक्सेसरीज़ और होमवेयर उपलब्ध कराती है। 75 देशों में हजारों स्टोर ऑपरेट करती है। नौकरियों की और खबरें भी पढें… प्राइवेट नौकरी: Vi ने मैनेजर की पोस्ट पर निकाली वैकेंसी; जॉब लोकेशन एमपी, ग्रेजुएट्स तुरंत करें अप्लाई भारतीय मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर Vi ने रिटेल डिपार्टमेंट में मैनेजर (फ्रेंचाइजी लीड) की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इसकी जॉब लोकेशन भोपाल होगी पूरी खबर पढ़ें… सरकारी नौकरी:सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 7वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए निकली भर्ती, एज लिमिट 40 वर्ष, एग्जाम से सिलेक्शन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने फैकल्टी और अन्य पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसकी लास्ट डेट 10 अक्टूबर है। पूरी खबर पढ़ें….