मंदसौर के राजीव गांधी महाविद्यालय में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं और छात्राओं ने प्राचार्य आरके वर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि प्राचार्य जींस-टॉप पहनने, रील बनाने और गीता पढ़ने से रोकते हैं। छात्रों ने प्राचार्य को हटाने की मांग की और पुतला फूंका।