नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात केंद्रीय विद्यालयों एवं नवोदय विद्यालयों में 14, 967 भर्तियों समेत 4 नौकरियां। करेंट अफेयर्स में जानकारी भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा खोजी 12 अरब साल पुरानी स्पाइरल गैलेक्सी की। टॉप स्टोरी में बात सुप्रीम कोर्ट के स्टेट बार काउंसिल में 30% महिला रिजर्वेशन समेत अन्य खबरों की।
टॉप स्टोरी 1.SC ने कहा- स्टेट बार काउंसिल में 30% सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व करनी होंगी 4 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसले में स्टेट बार काउंसिल में 30% सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व करने का आदेश दिया। CJI सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने सुप्रीम कोर्ट की वकील योगमाया एमजी द्वारा दायर की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा- ‘संवैधानिक नैतिकता को ध्यान में रखते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया को नियमों को ऐसा बनाना चाहिए, जिससे स्टेट बार काउंसिल में 30% सीटों पर महिलाएं आ सकें।’ कोर्ट ने फैसले में आगे कहा – 1961 अधिनियम में संशोधन की जरूरत है। जनवरी और अप्रैल 2026 के बीच होने वाले पांच चरण के बार काउंसिल चुनाव महिलाओं के प्रतिनिधित्व के लिए किसी भी प्रावधान के बिना आगे बढ़ रहे थे। 2. मध्यप्रदेश के सीधी में प्रिंसिपल का वीडियो वायरल ये घटना सीधी जनपद के प्राइमरी स्कूल की है। इस वीडियो में स्कूली छात्र बाहर खड़े हैं और टीचर स्कूल का ताला खोलते नजर आ रहा है। सवाल करने पर वो कहते हैं, जाओ जो लिखना है, लिख दो। मैं 11 बजे खोलूं स्कूल या 12 बजे। रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे इसी तरह स्कूल खुलने का इंतजार में घंटों बाहर खड़े रहते हैं। अभी इस घटना पर स्कूल की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। 3.ओडिशा में क्लास 4 के बच्चे को जंजीर से बांधकर पढ़ाया ये घटना बिलासपुर जिले की है। वीडियो में छात्र एक बेड पर बैठा है और उसके पैर में लोहे की जंजीर बंधी हुई है। मैनेजमेंट का कहना है क्लास 4 में पढ़ने वाले आदिवासी छात्र मालया सिंह स्कूल से न भागे इसलिए उसे लोहे की कड़ी से बांध कर रखा जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल आसपास के इलाकों के बच्चों के लिए 40 सीटों वाला एक छात्रावास चलाता है। वहीं प्रिंसिपल ने कहा ये सच है। घटना सामने आने पर इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। करेंट अफेयर्स 1. पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की 2. मिजोरम के पूर्व गवर्नर स्वराज कौशल का निधन 3. भारतीय वैज्ञानिकों ने 12 अरब साल पुरानी स्पाइरल गैलेक्सी खोजी 4. भारतीय नौसेना INS अरिदमन को फ्लीट में शामिल करेगा ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें… टॉप जॉब्स 1. केंद्रीय विद्यालयों एवं नवोदय विद्यालयों में आवेदन की तारीख बढ़ी केंद्रीय विद्यालयों एवं नवोदय विद्यालयों में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग के 14,967 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीदवार 11 दिसंबर, 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 2. BPSC में आवेदन शुरू बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) आज यानी 5 दिसंबर से सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी पदों के लिए दोबारा आवेदन शुरू कर रहा है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, बिहार एईडीओ भर्ती की परीक्षा तीन फेज में 10 और 11 जनवरी 2026, 12 और 13 जनवरी 2026, 15 और 16 जनवरी 2026 को आयोजित होना संभावित है। ऑनलाइन आवेदन लिंक 3. रेलवे पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स में भर्ती पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स (PLW) ने पीएलडब्ल्यू अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट plw.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक
