बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल की बेटी प्रीति जिंटा ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में प्रीति जिंटा ने बर्फ के बीच बिताए अपने खास पलों को याद किया, उनका यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। पंजाब किंग्स टीम की सह -मालकिन प्रीति जिंटा ने लिखा- उन्होंने अपने जीवन में कई बार ‘स्नोमैन’ बनाया है, लेकिन अबकी बार बच्चों के साथ मिलकर उन्होंने कुछ अलग किया। इस बार उन्होंने बर्फ से एक ‘स्नो गर्ल’ बनाई, वो भी सुंदर सी स्नो स्कर्ट के साथ। यह छोटा-सा पल उनके लिए बेहद खास बन गया और उन्हें अपने बचपन के दिनों में वापस ले गया। प्रीति बोली- तेजी से निकल रहा समय प्रीति ने लिखा कि यह दृश्य उन्हें उस समय की याद दिलाता है, जब वे शिमला में एक छोटी बच्ची हुआ करती थीं और चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आती थी। उन्होंने महसूस किया कि समय कितनी तेजी से निकल जाता है और ज़िंदगी कैसे एक पूरा चक्र पूरा कर लेती है। बचपन में जिन खुशियों और एहसासों को उन्होंने जिया था, वही आज फिर लौट आए हैं, बस फर्क इतना है कि अब भूमिकाएं बदल चुकी हैं। शिमला जिला से संबंध रखती है प्रीति शिमला जिले से ताल्लुक रखने वाली प्रीति जिंटा अक्सर अपनी जड़ों से जुड़ी नजर आती हैं। चाहे सोशल मीडिया हो या सार्वजनिक मंच, वे हमेशा अपने पहाड़ी बचपन, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता को गर्व के साथ साझा करती रही हैं। उनका यह पोस्ट भी इसी जुड़ाव को दर्शाता है। बीते दिनों हिमाचल में जब प्राकृतिक आपदा आई थी तो उस दौरान भी प्रीति ने 30 लाख रुपए का अंशदान दिया। कुल मिलाकर, प्रीति जिंटा का यह संदेश न सिर्फ बचपन की मीठी यादों को ताजा करता है, बल्कि यह भी बताता है कि चाहे ज़िंदगी कितनी भी आगे क्यों न बढ़ जाए, जड़ों से जुड़ी यादें हमेशा इंसान के साथ रहती हैं।
