बंगाली सिनेमा के फेमस एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी पिछले दिनों फिल्म ‘देवी चौधुरानी’ को लेकर दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। इस दौरान एक्टर ने कहा कि अगर रीजनल फिल्मों में हिंदी सिनेमा के बड़े स्टार्स काम करें तो रीजनल सिनेमा को बहुत बढ़ावा मिलेगा। एक्टर ने शाहरुख खान को शानदार इंसान बताते हुए कहा कि उन्हें बंगाली फिल्में करनी चाहिए। चाहे वो एक्टिंग करें या फिर प्रोड्यूस करें। साथ ही प्रोसेनजीत ने बताया कि अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार की जिंदगी से उन्हें हमेशा ऊर्जा, ताकत और आत्मविश्वास मिलता है। सवाल: आपके एक गाने में कई बड़े स्टार्स को स्क्रीन शेयर करते देखा गया। क्या कभी ऐसा होगा कि आप सब मिलकर साथ में कोई फिल्म करें? जवाब: क्यों नहीं, जरूर करेंगे। यह बहुत अच्छा होगा अगर इंडस्ट्री और रीजनल फिल्मों के सारे सीनियर स्टार्स एक साथ आएं। पहले भी ऐसी फिल्म मनमोहन देसाई ने बनाई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन और उत्तम कुमार जैसे बड़े कलाकार थे। वैसा फिर से हो सकता है, बस किसी को पहल करनी होगी। सवाल- आपने अमिताभ बच्चन का नाम लिया। उनके साथ आपकी मुलाकात का कोई किस्सा शेयर करेंगे? जवाब- अमित जी मेरे लिए हमेशा एक बड़े मेंटर रहे हैं। उनके साथ-साथ सुमित्रा चटर्जी और उत्तम कुमार भी मेरे प्रेरणा स्रोत हैं। मेरी किताब मैंने अमित जी और सुमित्रा चटर्जी को समर्पित की है। असल में, मैं मानता हूं कि सिर्फ फैन मोमेंट से ज्यादा जरूरी है हमारे अपने देश के सुपरस्टार्स की जिंदगी को समझना। अमित जी और दिलीप कुमार सर की जिंदगी से मुझे हमेशा ऊर्जा, ताकत और आत्मविश्वास मिलता है। सवाल: शाहरुख का भी आपका कोलकाता से बहुत गहरा संबंध है। आपसे उनकी मुलाकात भी होती रहती होगी। क्या कभी आप दोनों आपस में बात करते हैं कि साथ मिलकर कुछ किया जाए? जवाब: मैं यही कहूंगा कि अगर उन्हें कभी समय मिले तो एक बंगाली फिल्म का चैप्टर जरूर होना चाहिए। चाहे वह उसमें अभिनय करें या उसे प्रोड्यूस करें। हम सब उन्हें बहुत चाहते हैं। वह बेहद शानदार इंसान हैं। सवाल: आपका गाना ‘तुझे देखा…” बहुत वायरल हुआ है। यह गाना असल में मोहब्बत और जज्बात को बहुत खूबसूरती से दिखाता है। इसका असर इतना गहरा है कि जब इसका बंगाली वर्जन भी सुनते हैं तो वही जादू महसूस होता है? जवाब: बस वही मिल जाए, तो बहुत है। उसी के लिए तो मैं हूं।
