प्लास्टिक की बोतल की तरह चिपकी कार, डॉक्टर की मौत:कोंडागांव में कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर; रायगढ़ से सुकमा जा रहे थे

0
1

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार प्लास्टिक की बोतल की तरह चिपक गई। जबकि उसमें सवार डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे वक्त डॉक्टर के अलावा गाड़ी में कोई सवार नहीं था। घटना केशकाल थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर का नाम राजू भगत है। जो रायगढ़ के रहने वाला थे और सुकमा स्थित छिंदगढ़ सीएचसी में सेवाएं दे रहे थे। रविवार रात वह रायगढ़ से छिंदगढ़ जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे-30 पर कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। देखिए हादसे से जुड़ी 4 तस्वीरें- रायगढ़ से छिंदगढ़ लौट रहे थे दरअसल, डॉक्टर राजू भगत अपने घर रायगढ़ गए थे। रविवार रात कार में अकेले छिंदगढ़ लौट रहे थे। तभी गारका गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त की थी कि डॉक्टर की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया इस दर्दनाक हादसे में डॉक्टर की घटनास्थल पर जान चली गई। दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई। कुछ समय के लिए जाम लग गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद डोर खोला गया और डॉक्टर के शव को बाहर निकला गया। तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटवाया। तब जाकर गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो सकी। थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार देर रात की है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। फिलहाल, मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ………………………….. यह खबर भी पढ़ें… हाईवा-कार की टक्कर…2 की मौत का LIVE VIDEO: शराब पार्टी कर घूमने निकले थे 4 दोस्त, ब्रेक लगाते ही टर्न होकर हाईवा से टकराई कार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार कार मुरुम लोड हाईवा से टकरा गई। हादसे में कार सवार युवक-युवती की मौत हो गई। वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि अचानक ब्रेक लगाने की वजह से कार बेकाबू हो गई। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here