फखर जमान बोले- पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप जीतेगा:समय के साथ मैंने अपना खेल बदला, इंटरनेशनल लीग मेरे लिए खास

0
2

इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) में डेजर्ट वाइपर्स की ओर से खेल रहे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान का कहना है कि पाकिस्तान इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनका मानना है कि टीम की तैयारी मजबूत है और पिछले अनुभव का फायदा मिलेगा। दैनिक भास्कर से बातचीत में फखर ने बताया कि उन्होंने समय के साथ अपने खेल में काफी बदलाव किया है। नए-नए शॉट्स ट्राई किए हैं, जिनमें सफलता भी मिली है। उन्होंने कहा कि आगे भी उनके खेल में नई चीजें देखने को मिलेंगी। सवाल: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में आप काफी सफल रहे हैं और विदेशों में भी खेल चुके हैं। आपके लिए ILT20 कितना खास है?
जवाब: यह टूर्नामेंट मेरे लिए बहुत खास है। यहां दुबई, शारजाह और अबु धाबी तीनों ग्राउंड्स की कंडीशंस अलग हैं, जिससे बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है। हर टीम में 9-11 विदेशी खिलाड़ी होते हैं, इसलिए मुकाबला हमेशा कड़ा रहता है। सवाल: डेजर्ट वाइपर्स में आप सीनियर खिलाड़ी हैं, युवा खिलाड़ियों को क्या सलाह देते हैं?
जवाब: लीग क्रिकेट में सीनियर और जूनियर का अच्छा मिश्रण होता है। हमारी टीम में भी ऐसा ही है। अच्छी बात यह है कि युवा खिलाड़ी खुद आकर सीखने की कोशिश करते हैं। मैं उन्हें यही कहता हूं कि खेल को सरल रखें, लंबी सोच रखें। नाम बनने में समय लगता है, मेहनत करते रहेंगे तो अच्छे खिलाड़ी बनेंगे। सवाल: क्रिकेट पिछले कुछ सालों में बहुत बदली है। आपने इसे कैसे देखा?
जवाब: मेरा खेल भी समय के साथ बदला है। पहले मेरा खेलने का अंदाज अलग था, लेकिन अब नए शॉट्स, नई गेंदबाजी और लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन का रोल बढ़ गया है। खेल लगातार विकसित हो रहा है और आगे भी नई चीजें देखने को मिलेंगी। सवाल: टी-20 वर्ल्ड कप करीब है। पाकिस्तान की तैयारी और चांस कैसे हैं?
जवाब: हमारी टीम लंबे समय से अच्छी क्रिकेट खेल रही है। पिछले छह महीनों से टी-20 पर ही फोकस है। हम 2021 और 2022 में फाइनल तक पहुंचे थे। इस बार हमारा लक्ष्य फाइनल जीतना है। सवाल: फाइनल कहां होगा- कोलंबो या अहमदाबाद?
जवाब: कोलंबो। —————————–
क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
भास्कर इंटरव्यू- फर्ग्यूसन टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर उत्साहित डेजर्ट वाइपर्स के कप्तान और न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उत्साहित हैं। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here