फराह के पति को पार्टियों में किया जाता था इग्नोर:डायरेक्टर बोलीं-हर जगह ज्यादा सक्सेसफुल व्यक्ति को ही तवज्जो मिलती है

0
2

फिल्ममेकर फराह खान ने हाल ही में बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर सिर्फ उसी इंसान को तवज्जो दी जाती है जो ज्यादा सक्सेस होता है और कई बार उनके पति शिरीष को पार्टियों में इग्नोर कर दिया जाता था। फराह के मुताबिक, वे जहां भी जाते थे, लोग सिर्फ उनसे बात करते थे और शिरीष को अनदेखा कर देते थे। उन्होंने कहा, “दुनिया ऐसे लोगों से भरी है जो सिर्फ उस इंसान पर ध्यान देते हैं जो उस समय ज्यादा सक्सेस हो। वे मुझसे बात करते हैं और मेरे पति को इग्नोर कर देते हैं। न मुझे यह पसंद था, न उन्हें। इसलिए हमने तय किया कि जहां असहज महसूस हो, वहां जाने की जरूरत नहीं है। मैं चाहती हूं कि वह खुश और शांत रहें।” फराह खान ने यह बातें सानिया मिर्जा के यूट्यूब शो सर्विंग इट अप विद सानिया में कहीं। शो में उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेबाकी कई बार मुसीबतें खड़ी कर देती है। फराह ने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ उन्हें महसूस हुआ है कि हर दोस्त को हर समय सच बोलने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री के लोग अक्सर जल्दी नाराज हो जाते हैं। फराह ने यह भी बताया कि शिरीष के साथ शादी के शुरुआती साल चैलेंजिंग थे। उन्होंने कहा, “शुरुआत में हमारे बीच झगड़े बहुत हुए, क्योंकि मैं चाहती थी कि वह मेरे साथ हर जगह खुलकर आएं, लेकिन बाद में हमने एक-दूसरे को समझा।” बता दें कि फराह खान और शिरीष कुंदर की शादी 9 दिसंबर 2004 को हुई थी। दोनों के एक बेटा जार और दो बेटियां दिवा और आन्या हैं। वहीं उनके पति शिरीष कुंदर ने अपना करियर फिल्म एडिटिंग से शुरू किया और कई फिल्मों को एडिट किया। इनमें फराह खान की पहली डायरेक्शन वाली फिल्म मैं हूं ना भी शामिल है। उन्होंने जान-ए-मन और जोकर जैसी फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here