फाजिल्का के गांव मूलियांवाली के रहने वाले एक युवक की कनाडा में मौत हो गई। 28 वर्षीय नौजवान गुरप्रीत सिंह की सड़क हादसे में जान चली गई। l इसके बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है l हालांकि पारिवारिक सदस्यों द्वारा बेटे के शव को घर लाने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई जा रही है l गांव मुलियावाली के रहने वाले एक नौजवान की कनाडा के सरी सिटी में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई l 28 वर्षीय मृतक नौजवान गुरप्रीत सिंह पुत्र हरदीप सिंह पिछले साल ही कनाडा गया था l जहां पर वह अपनी पत्नी के साथ रह रहा था l बीते कल वह पैदल ही अपने कमरे की तरफ जा रहा था कि एक बस से टक्कर होने से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बारे में जैसे ही पंजाब के फाजिल्का में उसके माता-पिता को लगा तो इलाके में शोक की लहर दौड़ गई l अपनी पत्नी संग गया था विदेश मृतक गुरप्रीत सिंह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था l परिवार द्वारा पिछले साल ही अपनी सारी जमा पूंजी खर्च कर गुरप्रीत सिंह और उसकी पत्नी को अच्छे भविष्य के लिए कनाडा भेजा गया था l गुरप्रीत सिंह के चाचा गुरमीत सिंह ने पंजाब सरकार और भारत सरकार से मृतक गुरप्रीत सिंह के शव को गांव लाने के लिए गुहार लगाई है l उन्होंने बताया कि गुरप्रीत सिंह के शव को भारत लाने के लिए 25 लाख रुपए का खर्च बताया जा रहा है l जो परिवार अदा करने में असमर्थ है l परिवार ने एनआरआई और दानी सज्जनों से मृतक गुरप्रीत सिंह के शव को घर लाने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है l