फाफ के बाद मोईन अली भी पाकिस्तानी लीग में खेलेंगे:चार दिनों में दो विदेशी खिलाड़ियों ने IPL छोड़ PSL से खेलने का फैसला किया

0
2

फाफ डु प्लेसिस के बाद अब इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने भी IPL 2026 में हिस्सा नहीं लेने और PSL 2026 में खेलने का फैसला किया है। चार दिनों के भीतर ऐसा निर्णय लेने वाले वे दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। इससे पहले 29 नवंबर को RCB के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने IPL से अपना नाम वापस लेकर PSL खेलने की घोषणा की थी। IPL का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है। सोशल मीडिया पर मोईन अली का ऐलान
मोईन अली ने सोशल मीडिया पर अपने फैसले की जानकारी देते हुए लिखा,’मैं PSL के नए दौर में शामिल होने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह लीग दुनिया की शीर्ष T20 लीगों में से एक है। हर टीम में वर्ल्ड-क्लास खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान में खेलना हमेशा शानदार अनुभव देता है। क्रिकेट का स्तर बेहतरीन है और दर्शकों का जुनून आपको अपना 100% देने पर मजबूर कर देता है। इंशाअल्लाह, एक और यादगार अनुभव की उम्मीद है।’ KKR ने किया था रिलीज
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मोईन को 2 करोड़ की बेस प्राइस पर खरीदा था। IPL 2026 से पहले KKR ने 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया, जिनमें मोईन भी शामिल थे।
2025 सीजन में उनका प्रदर्शन साधारण रहा। उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 6 रन बनाए और 6 विकेट हासिल किए। 2018 से IPL का हिस्सा
मोईन अली 2018 से IPL खेलते रहे हैं और RCB, CSK तथा KKR जैसी टीमों का हिस्सा रहे।अब तक वे 73 IPL मैच खेल चुके हैं, जिनमें 1167 रन और 41 विकेट दर्ज हैं। वे CSK के साथ 2021 और 2023 में दो बार IPL चैंपियन भी बने। फाफ डु प्लेसिस ने भी IPL छोड़ने की घोषणा की थी
मोईन अली से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 29 नवंबर को घोषणा की थी कि वे IPL 2026 के ऑक्शन में अपना नाम नहीं डालेंगे।
फाफ ने 14 सीज़न में 154 मैच खेले हैं और 4,773 रन बनाए (औसत 35.10, स्ट्राइक रेट 135.79)। वे CSK, राइजिंग पुणे सुपरजायंट, RCB और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले हैं। 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनका प्रदर्शन चोट की वजह से प्रभावित रहा, जिसमें वे 9 मैचों में 202 रन ही बना पाए।
सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा-14 सीजन के बाद इस बार ऑक्शन में नाम नहीं डाल रहा। भारत हमेशा मेरे दिल में खास जगह रखेगा… यह अलविदा नहीं है।’ __________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… क्या IPL के मैच बेंगलुरु में नहीं होंगे:कमेटी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर सवाल उठाए थे; पास करना होगा फिटनेस टेस्ट IPL के मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं है। स्टेडियम में दोबारा मैच कराने से पहले विशेषज्ञों से सुरक्षा मंजूरी और फिटनेस टेस्ट दोनों पास करना जरूरी होगा। पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here