भोपाल में एक नाबालिग किशोरी के साथ फार्महाउस पार्टी में रेप का मामला सामने आया है। मास्टरमाइंड रिया खान ने किशोरी को पार्टी में बुलाकर कारोबारी मुकेश लालचंदानी को सौंप दिया था। पुलिस ने इस मामले में रिया खान, उसके प्रेमी नवेद, हनीफ और अनस को गिरफ्तार किया है।