फिर विदेश में होगा IPL ऑक्शन:दुबई, मस्कट और दोहा दावेदार, 15 से 18 दिसंबर के बीच नीलामी संभव

0
2

IPL की नीलामी एक बार फिर विदेश में होगी। 2026 सीजन के लिए होने वाले इस मिनी ऑक्शन का आयोजन 15 से 18 दिसंबर के बीच दुबई, मस्कट या दोहा में से एक शहर में किया जाएगा। यह जानकारी BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने दैनिक भास्कर को दी है। उसने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दिसंबर में भारत में शादी का सीजन रहता है, ऐसे में वेन्यू मिलना मुश्किल हो रहा है। यही वजह है कि इस बार नीलामी विदेश में कराने पर विचार किया गया है। पिछले हफ्ते कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस बार की नीलामी भारत के किसी शहर में होगी। BCCI अधिकारी ने कहा- भारत में दिसंबर के मध्य से लेकर जनवरी तक मैरिज सीजन का पीक टाइम होता है। लगभग हर बड़े होटल, रिजॉर्ट या कन्वेंशन सेंटर में शादियों की बुकिंग रहती है। ऐसे में 10 टीमों के प्रतिनिधियों, कोचों, मैनेजर्स और ब्रॉडकास्ट क्रू को समायोजित करना मुश्किल होता है। इसलिए बोर्ड ने सोचा है कि इस बार भी ऑक्शन विदेश में कराया जाए। पिछले साल 2024 में IPL का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हुआ था। तब भी भारत में वेन्यू की कमी और लॉजिस्टिक चुनौतियों को वजह बताया गया था। मेजबानी की रेस में दुबई सबसे आगे ऑक्शन के लिए इस बार दुबई, मस्कट और दोहा के नाम चर्चा में हैं। इनमें से दुबई को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है, क्योंकि वहां न केवल BCCI और IPL फ्रेंचाइजियों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है, बल्कि दुबई पिछले कई सालों से भारतीय क्रिकेट बोर्ड वहां कई इवेंट्स सफलतापूर्वक करा चुका है। 2014 में जब आम चुनावों के कारण भारत में आईपीएल के शुरुआती मैच विदेश में कराए गए थे, तब भी यूएई को ही चुना गया था। 2020 और 2021 में कोरोना काल में भी पूरा आईपीएल यूएई में ही हुआ था। मस्कट (ओमान) को भी एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि वहां BCCI के अच्छे संबंध हैं और छोटा मगर आधुनिक क्रिकेट कॉम्प्लेक्स है। दोहा (कतर) पहली बार संभावित वेन्यू के रूप में चर्चा में आया है, जिससे संकेत मिलता है कि बीसीसीआई अब खाड़ी देशों में अपने क्रिकेट प्रेजेंस को और मजबूत करना चाहता है। 20 मार्च से हो सकता है अगला IPL सीजन
BCCI अधिकारी ने यह भी बताया कि अगले साल का IPL सीजन 20 मार्च से शुरू हो सकता है। बोर्ड ने 2025 के घरेलू सीजन के शेड्यूल को ध्यान में रखकर IPL को थोड़ा पहले शुरू करना चाहता है, ताकि मई के आखिरी हफ्ते तक पूरा टूर्नामेंट खत्म हो सके। इससे जून-जुलाई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी या अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स के लिए खिलाड़ियों को पर्याप्त समय मिल जाएगा। IPL की नीलामी अब ग्लोबल इवेंट बन चुकी है
IPL सिर्फ एक भारतीय लीग नहीं रह गई है। पिछले कुछ सालों में इसकी नीलामी ने भी ग्लोबल इवेंट का रूप ले लिया है। फ्रेंचाइजी मालिकों के अलावा दुनिया भर के एजेंट, एनालिस्ट और प्लेयर्स मैनेजर्स इस इवेंट का हिस्सा बनते हैं।
विदेश में आयोजन से न सिर्फ बेहतर सुविधाएं मिलती हैं, बल्कि इंटरनेशनल मीडिया कवरेज भी बढ़ता है। BCCI के अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि फ्रेंचाइजियों को भी विदेश में नीलामी कराने पर कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि ज्यादातर मालिकों के बिजनेस इंटरस्ट खाड़ी देशों में पहले से हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here