फिर से पैपराजी पर भड़के सनी देओल:दावा-हरिद्वार में धर्मेंद्र के अस्थि विर्सजन के दौरान पैप्स पर हुए नाराज, कैमरा पकड़कर पूछा- कितने पैसे चाहिए?

0
2

दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की अस्थियां बुधवार को हरिद्वार में हर की पौड़ी घाट पर विसर्जित कर दी गईं। इस दौरान देओल परिवार वहां मौजूद रहा है। सनी के बड़े बेटे करण ने धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित की। हरिद्वार में देओल परिवार की मौजूदगी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इनमें से एक वीडियो में सनी देओल पैपराजी पर भड़कते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो हर की पौड़ी का ही है। वीडियो में नजर आता है कि सनी गुस्से में पैप्स की तरफ बढ़ते हैं। फिर एक का कैमरा पकड़कर कहते हैं- ‘क्या आप लोगों ने शर्म बेच खाई है। पैसे चाहिए तुझे, कितने पैसे चाहिए?’ बता दें इससे पहले भी सनी पैपराजी पर नाराजगी दिखा चुके हैं। दरअसल, जब धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे थे, तब घर के बाहर मौजूद पैपराजी को देख सनी गुस्सा हो गए थे। उन्होंने हाथ जोड़ते हुए फोटोग्राफर्स और पैपराजी से कहा- ‘आपके घर में भी मां-बाप हैं, आपको शर्म नहीं आती?’ साथ ही उन्होंने कुछ अपशब्द भी कह थे। 10 दिन पहले हुआ था धर्मेंद्र का निधन 89 की उम्र में धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हुआ था। लंबे समय से बीमार चल रहे एक्टर ने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली थी। इसके बाद उसी दिन ही मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था। अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, संजय दत्त समेत कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं थीं। हालांकि, जिस तरीके से उनका अंतिम संस्कार हुआ था, उससे उनके चाहने वालों के मन में कई सवाल उठे थे। आखिर पद्म भूषण से सम्मानित धर्मेंद्र की पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए क्यों नहीं रखी गई। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ क्यों नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here