26.5 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

फिल्में न मिलने पर बांग्लादेश चले गए थे चंकी पांडे:बोले- वहां पर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम किया, सर्वाइवल के लिए यह करना पड़ा

चंकी पांडे ने खुलासा किया है कि करियर की शुरुआत में उन्हें बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था। एक वक्त ऐसा आया था कि कई हिट फिल्मों में काम करने के बाद उनके पास काम की कमी हो गई थी। नतीजतन उन्हें बांग्लादेश जाकर वहां की फिल्म इंडस्ट्री में काम करना पड़ा। फिल्में करने के साथ वहां उन्होंने प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम किया था, ताकि बेहतर तरीके से गुजारा हो सके। यह बातें चंकी ने यूट्यूब चैनल वी आर युवा के एपिसोड में कही हैं। इस दौरान उनकी बेटी अनन्या पांडे भी मौजूद थीं। चंकी ने बताई अनन्या को सेट पर लेकर न जाने की वजह
अनन्या ने चंकी से पूछा कि वो कभी सेट पर उन्हें लेकर क्यों नहीं जाते थे। जवाब में चंकी ने कहा- मैं बताता हूं कि तुम मेरे सेट पर कभी क्यों नहीं आई। जब मेरी और तुम्हारी मम्मी की शादी हुई, तब मैं लो फेज में था। मैं बस बांग्लादेश से लौटा ही था और मैं खुद के लिए काम की तलाश कर रहा था। मैं कभी भी तुम्हें सेट पर बुलाने या तुम्हारी मां को सेट पर बुलाने की बात में नहीं पड़ा और यह तब से ऐसे ही चलता आया। पिता ने एक्टिंग सीखने की सलाह दी थी
चंकी ने यह भी बताया कि एक्टर के तौर पर उन्हें खुद को स्थापित करने के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था। इस बारे में चंकी ने कहा- जब मैंने पापा को एक्टर बनने की बात बताई तो उन्होंने कहा था कि ठीक है तुम एक्टर बनना चाहते हो, लेकिन तुम्हारे पास कोई एक्टिंग बैकग्राउंड नहीं है। पहले खुद को तैयार करो। इस वजह से मैं अलग-अलग एक्टिंग क्लासेस में गया और पैसे कमाने के लिए मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। मुझे पैसे कमाने की बहुत आदत थी। मैंने 19 साल से 23 साल तक कोशिश की। मुझे कई ऑडिशन से रिजेक्ट किया गया था। बांग्लादेश में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम किया
हिंदी फिल्मों में काम न पाने के बाद चंकी किस्मत आजमाने बांग्लादेश चले गए थे। इस बारे में उन्होंने कहा- मेरे पास ब्लॉकबस्टर फिल्में थीं। फिल्म आंखें के ठीक बाद मेरे पास सच में बिल्कुल काम नहीं था। फिल्म आंखें के बाद जो एक फिल्म मुझे मिली थी, वो तीसरा कौन थी। इसके बाद तो पूरा सूखा पड़ गया था। इस वजह से मैं बांग्लादेश चला गया। वहां पर फिल्में कीं। किस्मत से वो फिल्में चल गईं। मैंने उसे एक तरह से अपना घर बना लिया था। लेकिन हां ये डरावना था, लेकिन मैंने काम करना बंद नहीं किया था। मैंने वहां पर इवेंट कंपनी खोली थी। मैंने इवेंट्स करना शुरू कर दिया था। मैंने प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करना शुरू किया, जमीनें खरीदीं। मैंने अपने ईगो को साइड में रख दिया था और मैंने खुद से कहा था कि मुझे सर्वाइव करना है। इसीलिए मैंने यह सब किया, लेकिन इस प्रोसेस में मैंने बहुत कुछ सीखा भी। चंकी बोले- पेरेंट्स से पैसे नहीं मांग सकता था
चंकी ने लास्ट में कहा- मैं आर्थिक तंगी से बुरी तरह से टूट गया था। अगर आप एक लड़के हैं और आपने अपना करियर शुरू कर दिया है, तो आप वापस जाकर पेरेंट्स से पैसे नहीं मांग सकते हैं। मैंने यह बातें किसी तो बताई भी नहीं थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles