24.5 C
Bhilai
Thursday, February 6, 2025

फिल्म कनप्पा से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक जारी:भगवान शिव के अवतार में नजर आए, प्रभास नंदी और काजल अग्रवाल बनेंगी पार्वती

साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक कनप्पा से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इस माइथोलॉजिकल फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आने वाले हैं। वहीं काजल अग्रवाल पार्वती के रोल में नजर आएंगी। हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे में डमरू लिए अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर कर लिखा है, फिल्म कनप्पा के लिए महादेव की पवित्र आभा में कदम रख रहा हूं। जिंदगी की इस एपिक कहानी को लाने में गर्व महसूस कर रहा हूं। भगवान शिव इस दिव्य सफर में हमारा मार्गदर्शन करें। ओम नमः शिवाय। अक्षय से पहले फिल्म कनप्पा से काजल अग्रवाल का लुक भी जारी किया जा चुका है। साल 2025 की शुरुआत में सामने आए पोस्टर में काजल अग्रवाल पार्वती के रोल में दिखी थीं। काजल अग्रवाल से पहले ये रोल नुपूर सेनन को ऑफर किया गया था, हालांकि उन्होंने शेड्यूल कॉन्फ्लिक्ट के चलते फिल्म रिजेक्ट कर दी थी। इसके बाद नयनतारा को पार्वती का रोल दिया जाने वाला था। आखिरकार काजल अग्रवाल को इस रोल में कास्ट किया गया। इस फिल्म में प्रभास नंदी का रोल प्ले करने वाले हैं। हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो वो फिल्म में कैमियो करेंगे। फिलहाल उनका लुक सामने नहीं आया है। इनके अलावा फिल्म में मोहन बाबू, विष्णु मंचू, मधू अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले भी एक्टर विष्णु मंचू ने तैयार किया है। 25 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म कनप्पा तेलुगु भाषा में बनी फिल्म कनप्पा को मुकेश कुमार सिंह डायरेक्ट करने वाले हैं। इस फिल्म को 25 अप्रैल को रिलीज किया जाने वाला है। ओएमजी 2 में भगवान शिव का रोल निभाकर विवादों से घिरे थे अक्षय कुमार फिल्म कनप्पा से पहले अक्षय कुमार ने साल 2023 की फिल्म ओह माय गॉड 2 में भगवान शिव का किरदार निभाया था। फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद अक्षय कुमार के रोल की जमकर आलोचना हुई थी। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म के मेकर्स को भगवान शिव का रूप गलत तरह दिखाने पर लीगल नोटिस तक भेज दिया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles