फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से पैसे के बदले बढ़िया रिव्यू देने का मुद्दा चल रहा है। समय-समय पर कई एक्टर और फिल्ममेकर ने इस चलन का विरोध किया है। अब एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म इंडस्ट्री में मार्केटिंग हाइप के लिए पैसे देने के चलन की आलोचना की है। उन्होंने इसे जबरन वसूली और ब्लैकमेल का जरिया बताया है। अपनी बात को रखते हुए यामी ने अपने एक्स पर एक लंबा नोट पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कैसे जो लोग इस चलन को मना करते हैं, उन्हें फिल्म रिलीज होने से पहले ही निगेटिव कवरेज के जरिए निशाना बनाया जाता है। उन्होंने इसे जबरन वसूली का एक रूप और एक खतरनाक कल्चर बताते हुए कहा कि इससे भारतीय सिनेमा के भविष्य को नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर्स से एकजुट होकर इसे समाप्त करने की रिक्वेस्ट भी की है। यामी लिखती हैं- ‘एक बात है, जो मैं बहुत समय से बोलना चाह रही थी। मुझे लगता है आज वो दिन है और मुझे कहना ही होगा। फिल्म की मार्केटिंग के नाम पर पैसे देने का ये तथाकथित चलन, ताकि फिल्म का अच्छा प्रचार हो, वरना ‘वे’ लगातार निगेटिव बातें लिखते रहेंगे (फिल्म रिलीज होने से पहले ही), जब तक आप ‘उन्हें’ पैसे न दे दें, ये सब एक तरह की जबरन वसूली के अलावा कुछ नहीं लगता। सिर्फ इसलिए कि यह व्यवस्था किसी के लिए भी सुलभ है- चाहे किसी फिल्म को हाइप करना हो या किसी अन्य एक्टर/फिल्म के खिलाफ निगेटिविटी फैलाना हो। यह एक ऐसी महामारी है, जो हमारे इंडस्ट्री के फ्यूचर को बड़े पैमाने पर प्रभावित करने वाली है।’ उन्होंने आगे कहा- ‘दुर्भाग्य से, अगर किसी को लगता है कि यह नुकसान रहित है और चलो इसे करते हैं क्योंकि यह न्यू नॉर्मल है, तो यह गलत है। इस ट्रेंड का मॉनस्टर अंत में सभी को नुकसान पहुंचाएगा। अगर पिछले पांच सालों में किसने क्या किया और कैसे सफलता हासिल की, इसकी सच्चाई सामने आए तो दुर्भाग्य से यह कई लोगों के लिए अच्छी तस्वीर नहीं होगी।’ यामी आगे लिखती हैं- ‘कोई भी ऐसी चीजें करने की हिम्मत नहीं कर सकता क्योंकि इंडस्ट्री कई मोर्चों पर एकजुट है। मैं यह बात एक बेहद ईमानदार व्यक्ति की पत्नी के रूप में कह रही हूं, जिसने अपनी टीम के साथ मिलकर अपनी अथक मेहनत, विजन और धैर्य के साथ इस फिल्म को अपना सब कुछ दिया है, ताकि कुछ ऐसा बनाया जा सके जिस पर भारत को गर्व होगा। मैं यह बात सिनेमा जगत के एक बेहद कंसर्न मेंबर के रूप में कह रही हूं, जो बाकी कई इंडस्ट्री प्रोफेशनल की तरह भारतीय सिनेमा को अपनी पूरी क्षमता के साथ फलते-फूलते देखना चाहती है, न कि इसके विपरीत।’ यामी ने आखिरी में कहा- ‘फिल्म मेकिंग और उसे दुनिया के सामने पेश करने के आनंद को खत्म न करें और ऑडियंस को यह तय करने न दें कि वे क्या महसूस करते हैं। हमें अपने इंडस्ट्री के माहौल की रक्षा करने की जरूरत है।’ यामी के इस पोस्ट पर इंडस्ट्री और फैंस दोनों कमेंट कर रहे हैं। ऋतिक रोशन ने भी लंबा कमेंट कर लिखा- ‘किसी भी चीज से ज्यादा, जो सुनहरा पहलू खो जाता है और उन्हें और हम सभी को दरिद्र बना देता है, वह है पत्रकारों की सच्ची आवाज। उनके पास एक ऐसा मौका है जो एक फिल्म के पीछे की सभी क्रिएटिव फोर्स को यह बताने का मौका देता है कि उन्होंने क्या महसूस किया, क्या सोचा, जिसकी सराहना की और किसकी आलोचना की। केवल सच्ची राय ही वह क्षमता रखती है, जहां फीडबैक हमें विकसित होने में मदद करती है। उनकी अपनी स्वतंत्रता का अधिकार अनजाने में ही छीन लिया जाता है और साथ ही हमारे विकास का अवसर भी। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बिना, सच्चाई के बिना जो हमें विकसित होने में मदद करती है, वे या हममें से कोई भी नौकरी से किस संतुष्टि की आशा कर सकता है? बता दें कि रणवीर सिंह स्टारर डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले रणवीर सिंह को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा। इसके अलावा फिल्म कई तरह की विवादों में फंसी हुई है।
