फिल्म हक देखकर यामी गौतम की फैन हुईं आलिया भट्ट:फोन कर दी बधाई और इंस्टाग्राम स्टोरी में एक्ट्रेस की एक्टिंग की तारीफ की

0
4

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में आई फिल्म ‘हक’ देखने के बाद एक्ट्रेस यामी गौतम की जमकर तारीफ की है। आलिया ने न सिर्फ यामी को फोन करके अपनी राय दी, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी खुलकर सराहना की। आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया और खुद को यामी की फैन बताया। एक्ट्रेस ने लिखा, “क्वीन यामी गौतम, आप ‘हक’ में कमाल हैं। आपकी एक्टिंग में सच्चाई, दिल और क्लास साफ दिखती है। यह अब तक की मेरी सबसे पसंदीदा महिला परफॉर्मेंस में से एक है। जैसा कि मैंने फोन पर भी कहा, मैं आपकी फैन हूं और आपके आने वाले काम का बेसब्री से इंतजार है।” आलिया के इस पोस्ट पर यामी गौतम ने भी अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने आलिया की स्टोरी री-शेयर करते हुए लिखा कि इतनी शानदार एक्ट्रेस और अच्छे इंसान से ऐसी तारीफ मिलना बहुत खास है। यामी ने कहा कि वह आलिया के काम और उनके प्रोफेशनल रवैये की हमेशा से इज्जत करती हैं। दोनों के बीच हुई बातचीत को उन्होंने दिल से जुड़ी और सच्ची बताया। आलिया के इस रिएक्शन के बाद वह उन सेलेब्स में शामिल हो गईं, जिन्होंने फिल्म ‘हक’ और यामी की एक्टिंग की तारीफ की है। इससे पहले कियारा आडवाणी और संजय कपूर भी फिल्म की सराहना कर चुके हैं। फिल्म हक साल 1985 के शाह बानो केस पर आधारित है, जो महिलाओं के अधिकारों से जुड़ा एक अहम फैसला था। यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें यामी ने शाजिया बानो का किरदार निभाया था। वहीं, इमरान हाशमी फिल्म में वकील की भूमिका में थे। फिल्म में शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हट्टंगडी जैसे कलाकार भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here