फेंगल तूफान का असर खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ में मौसम साफ होने लगा है। इससे अब रात में ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों तक रात के तापमान में लगातार गिरावट का दौर रहेगा। इससे राज्य के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। वहीं, बस्तर में अगले तीन दिन हल्के बादल रहने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। तूफान और उसका असर खत्म होने के बाद समुद्र में बने सिस्टम से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पिछले दो-तीन दिनों से बारिश और बादल रहे, जिससे दिन और रात का पारा सामान्य से ज्यादा बना हुआ है। रायपुर में ऐसा रहा मौसम आज बादल छाए रहने की संभावना है। दिन का तापमान 30 डिग्री के आसपास ही रहेगा। लेकिन रात के तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। मंगलवार को दिन का तापमान 30 डिग्री पहुंच गया, जो नॉर्मल से 1.5 डिग्री अधिक था। सरगुजा में रात का तापमान सरगुजा संभाग सबसे ठंडा है यहां न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच बना हुआ है। मंगलवार को बलरामपुर में रात का तापमान 10.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं सरगुजा में रात का तापमान 15.6 डिग्री रहा। सूरजपुर में 13.9 डिग्री, कोरिया में 13.9 डिग्री टेंपरेचर रहा। बिलासपुर संभाग में GPM सबसे ठंडा गौरेला पेंड्रा मरवाही में न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। कोरबा में रात का तापमान 19 डिग्री रहा। मुंगेली में 21.2 डिग्री । बिलासपुर में रात का तापमान 20.6 डिग्री रहा जो सामान्य से 6.6 डिग्री अधिक था। दिसंबर के दूसरे हफ्ते से फिर ठंड मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले चार दिनों तक रात के तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा। दिसंबर के दूसरे सप्ताह से रायपुर समेत पूरे प्रदेश में एक बार फिर ठंड पड़ेगी।