जबलपुर के रिज रोड स्थित विक्रम बत्रा इंक्लेव में सोने का हार चोरी होने का मामला सामने आया है। 21 नवंबर को रानी कुमार पांडे बालकनी में सोने का हार हाथ में लेकर बैठी थीं। फोन आने पर वह हार सोफे पर रखकर अंदर चली गईं, लेकिन कुछ देर बाद लौटने पर हार गायब मिला।
