फोरेंसिक लैब में 28 पदों पर वैकेंसी, आवेदन शुरू:सीनियर साइंटिस्ट की सबसे ज्यादा 12 पोस्ट, 27 जनवरी लास्ट डेट

0
6

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य विधि विज्ञान लैब के लिए विभिन्न 28 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इसमें सहायक निदेशक- डीएनए डिवीजन के 8 एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी- डीएनए डिवीजन के 12, सेरोलॉजी डिवीजन के 3, नारकोटिक्स डिवीजन के 1, बायोलॉजी डिवीजन के 2 तथा केमिस्ट्री डिवीजन के 2 पद हैं। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी 2026 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। प्रोटेक्शन अफसर के 12 पदों पर आवेदन जारी फैक्ट्री इंस्पेक्टर के 13 पदों पर आवेदन प्रोसेस जारी पढ़ें ये खबर भी…. RAS-2023 रिजल्ट एनालिसिस, 56% ग्रामीण क्षेत्र से सलेक्ट:60% की पहले ही सरकारी-निजी जॉब; जयपुर-RU से सर्वाधिक इंटरव्यू में चयनित RAS भर्ती-2023 के परिणामों में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। प्रशासनिक सेवाओं में जाने वाले आधे से ज्यादा 1210 कैंडिडेट्स ग्रामीण पृष्ठभूमि के हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग के विस्तृत एनालिसिस में खुलासा हुआ है कि कुल चयनित 2166 अभ्यर्थियों में से 55.86 प्रतिशत कैंडिडेट्स ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। पूरी खबर पढें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here