वह मजबूर और गरीब परिवार की युवतियों को काम के बहाने लेकर आता था। उन्हें वह शुरुआत में मुंबई रखता था। इसके बाद वह इंदौर लेकर आता था। पीड़ित युवती को आरोपित ने खजराना निवासी आमरिन के पास रखा था। परेशान होकर युवती घर से भागी और थाने में आकर पूरी घटना बताई।
