टॉप न्यूज़ बच्चों को खुद से ज्यादा सुंदर देख साइको किलर बनी चाची, अपने बेटे समेत चार मासूमों का किया कत्ल By Krishna - December 4, 2025 0 1 FacebookTwitterPinterestWhatsApp पानीपत की पूनम ने भतीजी समेत चार मासूमों (खुद का बेटा भी शामिल) की पानी में डुबोकर हत्या करना स्वीकार किया है। पूनम ने खुलासा किया कि उसे सुंदर बच्चों से नफरत थी। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अब उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।