बता दें कि इंदिरा नहरों की मानिटरिंग नर्मदा घाटी विकास विभाग संभाग क्रमांक 11 कर रहा है। नहर के निर्माण को सालों पहले कागजों में पूर्ण होना बता दिया गया है, लेकिन मौका मुआयना करने पर नहर कई जगह आज भी अधूरी है। ऐसे में नहर के पानी निकासी नहीं होने के कारण अंतिम छोर के किसानों के खेतों में पानी घुस रहा है।
