टॉप न्यूज़ बड़वानी में सोयाबीन से भरे ट्रक ने कार, बाइक को मारी फिर पहाड़ी से टकराकर पलट गया By Krishna - December 22, 2025 0 6 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजासन चौकी प्रभारी रोहित पाटीदार ने बताया कि सोमवार रात को महाराष्ट्र की तरफ जा रहा ट्राला के ब्रेक फेल होने से ट्राला असंतुलित हो गया। उस दौरान ट्रैक ने कार ओर बाइक सवार को टक्कर मार दी और पहाड़ से टकराकर पलट गया।