टॉप न्यूज़ बदमाशों पर एक रुपये का इनाम, इंदौर पुलिस ने पूरे शहर में लगवाए पोस्टर By - November 30, 2024 0 35 FacebookTwitterPinterestWhatsApp इंदौर पुलिस ने दो फरार बदमाशों, तबरेज उर्फ गबरू और सौरभ उर्फ बिट्टू गौड़ की गिरफ्तारी पर एक-एक रुपये का इनाम रखा है। इन दोनों पर कई अपराध और गवाहों को धमकाने के मामले हैं। पुलिस ने इनके पोस्टर छपवाकर सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाए हैं।