टॉप न्यूज़ बदलेगी ग्वालियर की सड़कों की हालत… ड्रेनेज और सड़क निर्माण पर लिए जाएंगे ये अहम फैसले By Krishna - September 28, 2025 0 7 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नईदुनिया ने भी लगातार ये मुद्दा उठाया कि सड़कों के किनारे ड्रेनेज सिस्टम का प्रविधान किया जाए, जिसके बाद निगम के जनकार्य विभाग ने कई कॉलोनियों में नई सड़कें स्वीकृत करने के साथ ही उन्हें ड्रेनेज का प्रविधान करना शुरू कर दिया है।