बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 2 नवंबर को 60वां जन्मदिन मनाया है। हर साल की तरह इस साल शाहरुख खान फैंस से मिलने मन्नत नहीं पहुंचे, क्योंकि रेनोवेशन के चलते वो अलीबाग में शिफ्ट हो चुके हैं। मन्नत न पहुंचने पर शाहरुख खान ने फैंस से माफी भी मांगी। हालांकि बाद में उन्होंने बांद्रा में फैन मीट-अप में पहुंचकर फैंस से मुलाकात की। इस दौरान एक शख्स ने उनका हाथ पकड़ने की कोशिश की, जिसके बाद एक्टर की टीम ने एक्शन लेते हुए शाहरुख को पीछे कर दिया। फैन मीट-अप से शाहरुख खान के कई वीडियोज सामने आए हैं। एक्टर ने मंच पर केक काटा और बर्थडे का जश्न मनाया। इस दौरान उन्होंने अपना आइकॉनिक पोज भी दिया। मीट-अप के बाद शाहरुख खान ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका वीडियो जारी करते हुए लिखा है- हमेशा की तरह मेरा जन्मदिन खास बनाने के लिए आप सबका धन्यवाद। दिल से आभारी हूं और जिनसे मुलाकात नहीं हो पाई, उनसे जल्द ही मिलूंगा थिएटर में और अगले जन्मदिन पर। आप सबको प्यार। मीट-अप से बाहर आते हुए शाहरुख खान ने बैरिकेड्स के पीछे खड़े होकर फैंस के लिए वेव किया। अचानक शाहरुख को बाहर देखकर भीड़ उतावली हो गई और शाहरुख खान की तरफ दौड़ पड़ी। भीड़ नजदीक आते देख बैरिकेड के बाहर खड़े पुलिस कर्मचारी और शाहरुख की सिक्योरिटी टीम दोनों हरकत में आ गए। जब एक फैन ने शाहरुख खान का हाथ पकड़ने की कोशिश की, तो उनकी सिक्योरिटी टीम ने शख्स का हाथ पकड़कर पीछे कर दिया और शाहरुख को पीछे की तरफ खींच लिया। 2 नवंबर को शाहरुख खान के बर्थडे का जश्न मनाने बीती रात से ही फैंस मन्नत पहुंचने लगे थे। शाहरुख ने सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि वो बर्थडे पर मन्नत में फैंस से मिलेंगे। लेकिन देर रात तक शाहरुख नहीं पहुंचे। भीड़ कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने भी बैंड स्टैंड का रास्ता फैंस के लिए बंद कर दिया। शाम को शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर मन्नत न आने पर माफी मांगी और लिखा- मुझे अधिकारियों द्वारा सलाह दी गई है कि मैं बाहर आकर आप सभी प्यारे लोगों से नहीं मिल पाऊंगा जो मेरा इंतजार कर रहे हैं। आप सभी से दिल से माफी चाहता हूं, लेकिन मुझे बताया गया है कि यह निर्णय सभी की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के कारण लिया गया है। आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद, और यकीन मानिए, मैं आप सबसे ज्यादा आपको देखना मिस करूंगा। मैं आप सबसे मिलने और प्यार बांटने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। आप सबको बहुत सारा प्यार।
