बलरामपुर में अवैध धान कार्रवाई, टीम पर हमला:तहसीलदार-नायब तहसीलदार की गश्ती टीम पर ग्रामीणों ने किया अटैक, दो गिरफ्तार

0
2

बलरामपुर-रामानुजगंज में अवैध धान परिवहन पर प्रशासन की सख्ती जारी है। कलेक्टर राजेंद्र कटरा के निर्देश पर तथा एसडीएम रामानुजगंज आनंद राम नेताम के नेतृत्व में प्रशासन रात-दिन कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में 28-29 नवंबर 2025 की दरमियानी रात लगभग 1:00 बजे एक घटना सामने आई। यह घटना ग्राम डिंडो विमलापुर में हुई, जब तहसीलदार रामचंद्रपुर अश्वनी चंद्रा और नायब तहसीलदार आई.सी. यादव के नेतृत्व में चल रही गश्ती टीम पर कुछ ग्रामीणों ने हमला करने की कोशिश की। गश्त पर निकली टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला जानकारी के अनुसार, गश्त के दौरान चार ग्रामीण अचानक टीम के सामने आ गए और गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने टीम से पूछा, “कौन हो? यहां क्यों खड़े हो?” शासकीय परिचय देने के बावजूद, आरोपियों ने अशांति फैलाई और मारपीट करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने शासकीय वाहन के आगे अपनी गाड़ी खड़ी कर टीम को धमकाया और वाहन की चाबी छीनने का प्रयास भी किया। सरकारी कार्य में रुकावट, दो आरोपी गिरफ्तार घटना की सूचना तत्काल डिंडो थाना को दी गई। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आवश्यक कार्रवाई की। शासकीय कार्य में बाधा डालने और शांति भंग करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्रशासन की निगरानी में था आरोपी अंजन इस घटना का मुख्य आरोपी अंजन उर्फ मुकेश यादव बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले इसी आरोपी ने जंगल में छिपाए गए अवैध धान का एक वीडियो वायरल किया था। उसने सोशल मीडिया पर “मैं हरगिज़ झुकेगा नहीं साला” कहते हुए भी एक वीडियो वायरल किया था, जिसके कारण वह पहले से ही प्रशासन की निगरानी में था। प्रशासन ने उसे जेल भेज दिया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान परिवहन और खरीद-बिक्री को रोकने के लिए संयुक्त टीम की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। शासकीय कार्य में बाधा डालने या कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने यह संदेश दिया है कि अवैध गतिविधियों और शासकीय कार्य में अवरोध करने वालों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here