बलरामपुर में मंगलवार सुबह 11 बजे रामानुजगंज के व्यापारी को कोचली साप्ताहिक बाजार करने जा रहे थे। इसी दौरान वे बलरामपुर में किराना दुकान के सामने अपने इको वाहन को रोककर किराना का सामान लेने गए। 10 मिनट के अंतराल में वाहन में रखें 1 लाख रुपए और बही अज्ञात बदमाश ले उड़े। घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक रामानुजगंज निवासी व्यापारी आनंद केसरी साप्ताहिक बाजार करने कोचली जाने के दौरान बलरामपुर के भोला किराना स्टोर में सामान लेने गए हुए थे। इसी दौरान उनके साथ उठाईगिरी की घटना हो गई। सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। चोरी की घटना नगर के व्यस्त इलाके में हुई है, जिससे लोगों में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मामले में कोतवाली प्रभारी भापेंद्र साहू से बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पीड़ित व्यक्ति से भी पूछताछ की जा रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।
