बलौदाबाजार में जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला:550 से अधिक लोगों ने लिया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा का लाभ

0
2

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार स्थित नगर भवन में शुक्रवार को जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयुष विभाग द्वारा आयोजित इस मेले में लगभग 550 से अधिक लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण का लाभ उठाया। कलेक्टर दीपक सोनी ने मेले में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आए लोगों से बातचीत की और सुवर्णप्राशन संस्कार शिविर में बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली सुवर्णप्राशन ड्रॉप पिलाई। योग और आयुर्वेद पर विशेषज्ञों ने दी सलाह इस आयुष स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य आम नागरिकों में आयुष पद्धति के प्रति जागरूकता बढ़ाना, पारंपरिक औषधियों का महत्व बताना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य, योग और आयुर्वेदिक जीवनशैली पर उपयोगी मार्गदर्शन दिया। यहां निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, औषधि वितरण, 3 माह से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए सुवर्णप्राशन संस्कार शिविर, स्थानीय औषधीय पौधों की पहचान, उपयोग एवं संरक्षण पर जानकारी और औषधीय सामग्री से बने पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. गोदावरी पैकरा, आयुष चिकित्सक डॉ. एल. एस. ध्रुव सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here