बलौदाबाजार स्पंज कंपनी में ब्लास्ट, 6 की मौत 4 घायल:मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका, मलबे में फंसे कई मजदूर; बचाव कार्य जारी

0
1

बलौदा बाजार जिले के भाटापारा थाना क्षेत्र स्थित बकुलाही इलाके में गुरुवार सुबह एक स्पंज आयरन प्लांट में विस्फोट हुआ। इस घटना में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कम से कम 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आशंका है कि मलबे से और लोगों के निकाले जाने पर घायलों की संख्या बढ़ सकती है। विस्फोट प्लांट के भीतर सुबह के समय हुआ। इससे प्लांट की एक इकाई को भारी नुकसान पहुंचा है और घटनास्थल पर मलबे का ढेर लग गया है। घायलों की हालत गंभीर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और आपदा प्रतिक्रिया दल राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान का कार्य अभी जारी है। प्रारंभिक जांच में संकेत मिला है कि विस्फोट संभवतः प्लांट में किसी तकनीकी खराबी या दबाव में वृद्धि के कारण हुआ। घटना के सटीक कारण का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस घटना पर संज्ञान लिया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य तेज करने और पूरी तरह से जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here