बसंत अग्रवाल बोले- विधायक मेरे सामने कहीं नहीं लगते:रायपुर में कहा-एक तरफ मंत्री,दूसरी तरफ मुझे खड़े कर लो,पता चल जाएगा किसे ज्यादा नमस्कार होगा

0
4

बसंत अग्रवाल के आगे विधायक कहीं नहीं लगता है। जो धर्म का काम करता है। समाज उसे सबसे आगे रखता है। समाज उसके लिए हमेशा आगे रहता है। आप एक तरफ मंत्री और दूसरे तरफ बसंत अग्रवाल को खड़े कर दीजिए। नमस्कार या राम राम कहां ज्यादा होगी और क्यों होगी, इसका कारण बसंत अग्रवाल नहीं सिर्फ धर्म है। कोई भी कपड़ा किसी से बंधा हुआ नहीं है। कोई भी विचार किसी से बंधा हुआ नहीं है। मैं धर्म का काम करता हूं। मैं भगवा चोला पहनू यह जरूरी नहीं। बिना भगवा चोला पहने भी बसंत अग्रवाल वह कर रहा है जो लोग नहीं कर पा रहे। यह बयान भाजपा कार्यकर्ता, समाजसेवी और जमीन कारोबारी बसंत अग्रवाल ने दिया है। बागेश्वर धाम पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा को लेकर रायपुर में रविवार (14 सितंबर) को बसंत अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मंत्री और विधायकों को लेकर यह बातें कही। 4 से 8 अक्टूबर तक होगा आयोजन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा कार्यकर्ता अग्रवाल ने बताया कि, रायपुर के गुढियारी में स्व. पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के देखरेख में हनुमत कथा का आयोजन 4 से 8 अक्टूबर तक होगा। इसमें बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आएंगे। आयोजन के लिए तैयारी की जा रही है। ​पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने की कोशिश की जाएगी। अब देखिए बसंत अग्रवाल की मंत्री-विधायकों को बधाई वाला पोस्ट विवादों के कारण बीजेपी ने पार्टी से किया निष्कासित बसंत अग्रवाल के खिलाफ बीजेपी कार्रवाई कर चुकी है। 7 साल पहले बेमेतरा में हुई एक सभा में मंच में बीजेपी नेता लाभचंद बाफना से बसंत अग्रवाल भिड़ गए थे। भाजपा नेता बाफना ने इसकी शिकायत बीजेपी के आला नेताओं से की थी। पूरे मामले की जांच के बाद तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बसंत अग्रवाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उस दौरान बसंत अग्रवाल पर विवाद का वीडियो जारी करने और पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगा था। मंत्री-विधायकों की अब तक प्रतिक्रिया नहीं बसंत अग्रवाल के बयान को लेकर प्रदेश के किसी भी मंत्री और विधायक ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन कुछ लोग इसे कार्यकर्ताओं की आवाज और असंतोष मान रहे हैं। कुछ इसे अनुशासनहीनता और संगठनात्मक चुनौती के रूप में देख रहे हैं। अब नेताओं के साथ देखिए बसंत की तस्वीरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here