पटना | सुखदेव सिंह विद्यालय परिसर में बसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ हुई। इस दौरान विद्यालय प्रांगण भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा। सरस्वती पूजा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावक व विद्यालय परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार ने आहुतियां देकर मां सरस्वती से ज्ञान, बुद्धि और सद्बुद्धि की कामना की। हवन के दौरान पूरे परिसर में शांति और आध्यात्मिकता का वातावरण बना रहा। पूजा के बाद विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना व भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई। बच्चों ने पूरे अनुशासन और श्रद्धा भाव से कार्यक्रम में भाग लिया। अभिभावकों ने भी विद्यालय द्वारा आयोजित इस धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन की सराहना की और इसे बच्चों के संस्कार निर्माण के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान विद्यालय में पधारे अतिथियों का स्वागत व सम्मान विद्यालय के डायरेक्टर प्रेमसागर सिंह ने किया। उन्होंने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर व सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया। डायरेक्टर प्रेमसागर सिंह ने कहा कि सरस्वती पूजा जैसे आयोजनों से बच्चों में शिक्षा के प्रति आस्था बढ़ती है और उनमें संस्कारों का विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल बना रहा। सरस्वती पूजा का यह आयोजन सभी के लिए आध्यात्मिक शांति और प्रेरणा का स्रोत बना। स्कूल परिसर में हवन करते बच्चे और अभिभावक।
