छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से यानी बस्तर संभाग के जिलों में आज (सोमवार) और कल (मंगलवार) को बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक हवाओं में नमी की वजह से बीते दो दिनों से बस्तर में अच्छी बारिश हो रही है। नमी बस्तर से बढ़कर अब रायपुर संभाग तक पहुंचने लगी है। इस वजह से रविवार को रायपुर और दुर्ग में शाम के वक्त बारिश हुई। रायपुर में आज भी बूंदाबांदी के आसार हैं। दोपहर और शाम के वक्त गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अक्टूबर के आखिरी दिनों में रात के तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा। गंगालूर (बीजापुर) में सबसे ज्यादा बरसा पानी रायपुर समेत दुर्ग और अन्य जिलों में बारिश की वजह से रविवार को रात का तापमान कम रहा। बीजापुर के गंगालूर में 40 मिलीमीटर पानी बरसा। प्रदेश में रविवार को सबसे गर्म दंतेवाड़ा रहा है, यहां अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री रहा। वहीं बलरामपुर सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रायपुर में ऐसा रहेगा मौसम रायपुर में आज बादल छाए रहेंगे, कुछ जगहों पर बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।