बाबा सिद्दीकी की अंतिम विदाई में पहुंची उर्वशी रौतेला:मेकअप में रोते हुए वीडियो आने पर जमकर ट्रोल हुईं, रश्मि-आरती समेत कई सेलेब्स शामिल हुए

0
61

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 13 अक्टूबर को जनाजे की नमाज के बाद उन्हें मरीन लाइंस स्टेशन के सामने मौजूद बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंची थीं। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी उनके फ्यूनरल में पहुंची थीं, हालांकि मेकअप के चलते उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उर्वशी रौतेला का बाबा सिद्दीकी के फ्यूनरल से एक वीडियो सामने आया है। सामने आए वीडियो में हाथ में रुमाल लिए उर्वशी बार-बार अपने आंसू पोछते नजर आईं। वीडियो में उनके चेहरे पर लगा मेकअप साफ नजर आ रहा था, जिसके चलते उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, सबसे ज्यादा शॉकिंग और दुखद ये है कि कोई किसी के फ्यूनरल में इतना मेकअप करके कैसे जा सकता है। वहीं एक यूजर ने लिखा, किसी के मरने पर भी ये लोग मेकअप करके आते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा है, फ्यूनरल में इतना मेकअप करके कौन जाता है। बताते चलें कि बाबा सिद्दीकी के फ्यूनरल में उर्वशी ओवरसाइज सफेद शर्ट और पैंट में पहुंची थीं। बाबा सिद्दीकी के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड उमड़ा। सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बेहद इमोशनल नजर आए हैं। ——————————— इससे जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए- राजकीय सम्मान के साथ बाबा सिद्दीकी की विदाई:नमाज के दौरान रोते दिखे बेटे जीशान; सलमान समेत कई सेलेब्स ने किए अंतिम दर्शन रविवार शाम बाबा सिद्दीकी का जनाजा बांद्रा स्थित उनके आवास मकबा हाइट्स से कब्रिस्तान के लिए निकला। उनका जनाजा उठने से पहले घर के बाहर नमाज पढ़ी गई। इस दौरान उनके बेटे जीशान रोते नजर आए। पूरी खबर पढ़िए… बाबा सिद्दीकी मर्डर में 4 नहीं, 10-15 लड़के शामिल थे:बेटे जीशान के साथ निकले थे सिद्दीकी, कॉल आने पर बेटा वापस ऑफिस में चला गया NCP अजित गुट के नेता सिद्दीकी की हत्या में 4 आरोपी नहीं, बल्कि 10-15 लोगों का एक ग्रुप शामिल था। भास्कर को सूत्र ने फोन पर बताया कि बाबा सिद्दीकी शनिवार रात बेटे जीशान के दफ्तर से घर जा रहे थे। सड़क पर दशहरे की आतिशबाजी हो रही थी। इसी दौरान 10-15 लड़कों का एक ग्रुप आया और बाबा सिद्दीकी से पूछा कि हमारे साथ दशहरा नहीं मनाएंगे क्या? पूरी खबर पढ़िए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here