19.2 C
Bhilai
Friday, December 27, 2024

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सिक्योरिटी बढ़ी:सुनील दत्त को मेंटॉर मानते थे सिद्दीकी, इफ्तार पार्टी में खत्म कराई सलमान-शाहरुख की दुश्मनी

NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। सिद्दीकी के करीबी सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजनीति में दिलचस्पी ना रखने वाले लोग बाबा सिद्दीकी को उनकी इफ्तार पार्टियों के लिए जानते थे। सालाना रमजान के मौके पर मुंबई में होने वाली इस पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स की भीड़ रहती थी। ये बात कम लोग ही जानते हैं कि यही पार्टी शाहरुख खान और सलमान खान का सालों पुराना झगड़ा खत्म होने की वजह रही थी। शाहरुख-सलमान को गले लगाकर खत्म की दुश्मनी हर साल की तरह साल 2013 में भी बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। सलमान इस पार्टी में पहले से मौजूद थे, जबकि शाहरुख खान उनके बाद पहुंचे थे। संयोग से जिस समय शाहरुख पार्टी में पहुंचे, सलमान भी वहीं मौजूद थे। पार्टी के होस्ट बाबा सिद्दीकी पहले शाहरुख से गले मिले और फिर सलमान को भी खींचकर गले लगा लिया। बाबा सिद्दीकी से गले मिलते हुए दोनों सुपरस्टार एक ही फ्रेम में आ गए। इस दौरान सलमान के पिता सलीम खान भी मौजूद थे। बाबा सिद्दीकी से मिलने के बाद दोनों स्टार्स ने हाथ मिलाया और फिर एक-दूसरे के गले लग गए। जैसे ही शाहरुख और सलमान गले मिले, पूरी पार्टी में मौजूद कैमरे उनकी तरफ घूम गए और सभी लोग खुशी से हूटिंग करने लगे। कटरीना की बर्थडे पार्टी में हुआ था सलमान-शाहरुख का झगड़ा दरअसल, एक समय शाहरुख-सलमान अच्छे दोस्त हुआ करते थे। एक बार तो शाहरुख ने अपना अवॉर्ड तक सलमान के नाम कर दिया था। हालांकि साल 2008 में कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में दोनों के बीच बहस हो गई थी। दोनों ने एक-दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुनाई, जिसके बाद से ही दोनों के बीच की दुश्मनी जगजाहिर हो गई। पब्लिक इवेंट में दोनों एक-दूसरे से कटे-कटे रहते थे और दोनों के बीच चल रही कोल्ड वॉर का असर भी उनके बयानों में दिखते थे। ये दुश्मनी करीब 5 साल तक चली, जिस पर बाबा सिद्दीकी ने विराम लगाया था। हिट एंड रन केस में सलमान की मदद करने पहुंचे सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी सलमान खान और उनके परिवार के बेहद करीब थे। 2015 में मुंबई सेशन कोर्ट ने सलमान खान को 2002 हिट एंड रन केस में 5 साल की सजा सुनाई थी। तब बाबा सिद्दीकी सलमान की बहन अलवीरा के साथ सबसे पहले हाईकोर्ट पहुंच गए थे। उन्होंने तुरंत वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे से संपर्क किया। हरीश साल्वे ने सलमान की सजा सस्पेंड करा दी। मेंटॉर थे सुनील दत्त, डेथ एनिवर्सरी पर भावुक पोस्ट करते थे बाबा बाबा सिद्दीकी दिवंगत एक्टर और राजनेता सुनील दत्त को अपना मेंटॉर मानते थे। वो हर साल उनकी डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद करते हुए उनके साथ तस्वीरें शेयर किया करते थे। इस साल भी मई में उन्होंने सुनील दत्त के लिए एक पोस्ट शेयर की थी। एक समय में सुनील दत्त कांग्रेस से जुड़े थे और बाबा सिद्दीकी ने भी कांग्रेस से ही अपने करियर की शुरुआत की थी। कांग्रेस के लिए साथ काम करते हुए दोनों की दोस्ती गहरा गई। बाबा सिद्दीकी का सुनील दत्त के घर भी आना-जाना था, यही वजह है कि वो संजय के भी गहरे दोस्त थे। आखिरी इफ्तार पार्टी में दिया था इमरान हाशमी को सरप्राइज इस साल 24 मार्च को बाबा सिद्दीकी ने मुंबई में इफ्तार पार्टी रखी थी। ठीक इसी दिन इमरान हाशमी का बर्थडे भी था। इमरान के पार्टी में पहुंचने से पहले ही बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान ने उन्हें सरप्राइज देते हुए केक कटिंग सेरेमनी की तैयारियां कर रखी थीं। इमरान के आते ही उनसे केक कटवाया गया था। साल 2024 में सामने आईं बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी की तस्वीरें- सलमान को बाबा सिद्दीकी की मौत का सदमा, करीबियों से की घर न आने की विनती भास्कर सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान को बाबा सिद्दीकी के निधन से गहरा सदमा लगा है। वो रात भर सोए नहीं हैं। सलमान और उनके परिवार वालों ने करीबियों से घर न आने की विनती की है। लॉरेंस गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इसके बाद सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। पुलिस की एक अतिरिक्त टीम तैनात की गई है, साथ ही चेकपोस्ट भी बनाया गया है। सलमान को कई बार लॉरेंस गैंग की धमकियां मिल चुकी हैं। 14 अप्रैल को उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग भी करवाई गई थी। सलमान ने बिग बॉस की शूटिंग छोड़ी, देर रात अस्पताल पहुंचे रिपोर्ट्स थीं कि जिस समय बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई, उस समय सलमान फिल्मसिटी में बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे थे। खबर मिलते ही वो शूटिंग रोककर अस्पताल पहुंचे। हालांकि भास्कर सूत्रों की मानें तो सलमान खान शो की शूटिंग पहले ही खत्म कर चुके थे। दाऊद इब्राहिम ने धमकाया था- फिल्म बनेगी ‘एक था MLA’ कई बार बाबा सिद्दीकी को बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के बीच ब्रिज कहा गया। संजय दत्त और बाबा करीबी दोस्त थे। उन पर दाऊद इब्राहिम की D कंपनी से भी जुड़े होने के आरोप भी लगाए जाते रहे हैं। हालांकि सामना में छपी एक खबर के अनुसार, मुंबई की एक जमीन को लेकर बाबा सिद्दीकी और दाऊद के करीबी अहमद लंगड़ा के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद छोटा शकील ने बाबा को धमकी दी थी कि वे मामले से दूर रहे। इसकी शिकायत बाबा ने मुंबई पुलिस से की थी जिसके बाद अहमद लंगड़ा को मकोका के तहत गिरफ्तार किया गया था। कहा ये भी जाता है कि इस बात से नाराज होकर दाऊद ने फोन पर बाबा को धमकाते हुए कहा था कि रामगोपाल वर्मा से बोलकर तुम्हारी फिल्म बनवा दूंगा, ‘एक था MLA’। देर रात अस्पताल पहुंच संजय दत्त, प्रिया दत्त और शिल्पा शेट्टी ——————————————– सिद्दीकी से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… बाबा सिद्दीकी घड़ी सुधारने का काम करते थे, राजनीति की शुरुआत छात्र नेता के तौर पर की महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे NCP (अजित) के नेता बाबा सिद्दीकी का पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी था। वे बिहार के रहने वाले थे। उनका जन्म 13 सितंबर 1956 को हुआ था। 68 साल के बाबा अपने पिता अब्दुल रहीम सिद्दीकी के साथ घड़ी सुधारा करते थे। वे घड़ी सुधारने का काम करते थे। पूरी खबर पढें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles