MP News: बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। हाकफोर्स के जवानों को माओवादियों की गतिविधियों से जुड़े इनपुट मिले थे, जिसके बाद सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बोरबन सिरका मोजालडेरा और आलीटोला के जंगलों से जमीन में दबाए गए दो डंप बरामद किए गए।
