बालोद में भाभी को मारकर बगल में सोया देवर:दोनों ने शराब पी, शादी से इनकार करने पर गला घोंटा,किराए के मकान में रहती थी

0
6

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार को देवर ने भाभी का गला घोंटकर मार डाला और लाश के बगल में सो गया। पहले दोनों ने पी और देवर ने शादी करने का दबाव बनाने लगा। इनकार करने पर गुस्साए देवर ने हत्या कर दी। पुलिस शुक्रवार को आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। मामला दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मृतिका का नाम प्रीति सेमरे (35) है। जबकि आरोपी देवर का नाम अमन कुमार सेमरे है। वह जवाहर पारा का रहने वाला था, लेकिन काफी समय से रायपुर में रहकर मजदूर करता था। प्रीति दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक- 17 में किराए के मकान में रहती थी। देवर भाभी को पसंद करता था। भाई के मौत के बाद वह भाभी पर शादी का दबाव बना रहा था। जिसे लेकर महिला ने एक महीने पहले थाने में शिकायत भी की थी। किराए के मकान में रहती थी महिला दरअसल, प्रीति की शादी अमन के बड़े भाई पप्पू सेमरे से हुई थी। जो कि जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करता था। बीमारी की वजह से 19 जुलाई 2023 में उसकी मौत हो गई। अनुकंपा नियुक्ति के तौर पर उसे स्वीपर का काम मिला। वह 100-बिस्तर वाले अस्पताल दल्लीराजहरा में काम करती थी और अपनी मां-बच्ची के साथ किराए के मकान में रहती थी। पति के मौत के बाद देवर ने भाभी में नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश की। मां और बच्ची के गैर मौजदूगी में वह घर आ जाता था और जबरदस्ती भाभी को शराब पिलाता था। बाद में वह वापस रायपुर चला जाता था। 29 सितंबर को प्रीति की मां अपने नातिन को लेकर गांव चली गई। तब से वह अकेली रह रही थी। शराब पीने के बाद मार डाला 30 सिंतबर को देवर अमन कुमार भाभी के किराए वाले मकान में पहुंचा। 1 अक्टूबर की रात दोनों ने शराब पी। बाद में उसने अपनी भाभी पर शादी करने दबाव बनाया। इनकार करने पर दोनों विवाद हुआ और बात हाथापाई तक पहुंच गई। इस बीच गुस्साए देवर ने नशे में भाभी को गला दबाकर मार डाला और फिर लाश बगल में कंबल ओढ़कर सो गया। 2 अक्टूबर शाम करीब 6.30 बजे महिला की मां छाया बाई रनसुरे अपनी नातिन के साथ घर लौटी। दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं आया। अनहोनी की आशंका पर मोहल्ले के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। मौके से 15 से अधिक शराब की बोतलें जब्त इसी दौरान आरोपी अमन अपना बैग पकड़कर भागने लगा। लेकिन पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया। जब उन्होंने अंदर देखो तो प्रीति की लाश चादर से ढंकी मिली। जिसके बाद फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने मौके से 15 से अधिक शराब की बोतलें जब्त की हैं। दोनों शराब के आदि थे- पुलिस मामले में दल्लीराजहरा टीआई नवीन बोरकर ने बताया कि अवैध संबंध और विवाह को लेकर विवाद के चलते आरोपी ने गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में बीएनएस की धारा 103 के तहत केस दर्ज किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। दल्लीराजहरा CSP डॉ. चित्रा वर्मा ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। जांच में सामने आया कि देवर ने ही गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। …………………….. क्राइम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… रायपुर में देवर ने भाभी को बीच-सड़क चाकू से काट-डाला: 200 मीटर तक दौड़ाया,गले पर वार किया;पत्नी से लड़ाई के बीच टोकने पर भड़का था रायपुर में एक देवर ने अपनी भाभी को बीच सड़क में मार डाला। बताया जा रहा है गुरुवार की रात देवर देवरानी के बीच झगड़ा हुआ तो घर में मौजूद भाभी ने बीच में टोकते हुए देवरानी का पक्ष लिया और देवर को समझाने लगी। इस दौरान देवर ने गुस्से में किचन में रखा चाकू उठाया और हमला कर दिया। मामला विधानसभा क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here