बिग बॉस के प्रतियोगी बशीर अली ने की दरगाह जियारत:मखमली चादर चढ़ाकर मांगी दुआ; कहा- अब एक्टिंग पर करेंगे फोकस

0
3

अजमेर में सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ में बॉलीवुड अभिनेता और बिग बॉस 19 के प्रतियोगी बशीर अली ने जियारत की। बशीर अली ने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर दुआएं मांगीं। दरगाह के खादिम सैयद जीशान मोईन ने उन्हें जियारत कराई और दस्तारबंदी कर दरगाह का तबर्रुक भेंट किया। बशीर अली ने कहा- ख्वाजा साहब की दरगाह दुनिया भर में आस्था का प्रतीक है। यहां आकर मन को सुकून मिलता है। अपनी सफलता और आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए दुआ मांगी है। बशीर अली ने कहा कि बिग बॉस के बाद अब फिल्मों और वेब सीरीज में बड़ा ब्रेक लेने वाले है। कुछ प्रोजेक्ट्स फाइनल हो चुके हैं, जल्द ही अनाउंसमेंट होगी। रियलिटी शो ने प्लेटफॉर्म दिया, अब एक्टिंग में फोकस करेंगे। दरगाह से लौटते समय उन्होंने फैंस से मिलकर फोटोज खिंचवाईं और ऑटोग्राफ्स दिए। (फोटो-वीडियो – नजीर कादरी) ………….. पढ़ें ये खबर भी… अजमेर में 8 एडिशनल एसपी बदले:विजय सांखला होंगे केकड़ी एएसपी; जिनेन्द्र जैन को परबतसर से आईजी ऑफिस लगाया राजस्थान पुलिस महकमे में शनिवार रात एक आदेश जारी कर बड़ा फेरबदल किया गया है। गृह विभाग की ओर से 142 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (RPS अफसर) का तबादला किया, इसमें अजमेर में कई एडिशनल एसपी बदले है। पूरी खबर पढें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here