25.1 C
Bhilai
Friday, November 22, 2024

बिग बॉस-18 के सेट पर सिंगल यूज प्लास्टिक बैन:कंटेस्टेंट और क्रू मेंबर करेंगे स्टील की बोतल का यूज; इको-फ्रेंडली एनवायरनमेंट बनाने का मकसद

टीवी के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। शो के होस्ट से लेकर घर के स्ट्रक्चर तक में कई बदलाव किए गए हैं। इसी बीच अब मेकर्स ने बिग बॉस 18 के सेट पर सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर भी बैन लगा दिया है। दरअसल, बिग बॉस के मेकर्स ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके तहत सेट पर प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है। इसका मतलब है कि अब से कोई भी कंटेस्टेंट या क्रू मेंबर सेट पर प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल नहीं करेगा। 800 क्रू मेंबर्स प्लास्टिक की बोतल के बजाय स्टील की बोतलों का उपयोग करेंगे, जिससे लगभग 7,50,000 प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल होने से बचा जा सकेगा। इसके साथ ही सेट पर पानी के डिस्पेंसर लगाए गए हैं और मेहमानों और क्रू के लिए बायोडिग्रेडेबल पेपर कप उपलब्ध कराए गए हैं। इस कदम से न केवल प्लास्टिक कचरा कम होगा, बल्कि यह मनोरंजन उद्योग में स्थिरता की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी साबित होगा। ———————— इससे जुड़ी खबर एडिन रोज की ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री:विवियन डिसेना के घमंड को बताया एंटरटेनिंग ‘बिग बॉस 18’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ एडिन रोज हंगामा मचाने को तैयार हैं। बता दें, एडिन एक मॉडल, एक्ट्रेस और डांसर हैं, जो दुबई में पली-बढ़ी और इंटरनेशनल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles