पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-18 में आज मॉडल और एक्ट्रेस एडिन रोज वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री लेने जा रही हैं। यह जानकारी दैनिक भास्कर के एक्सक्लूसिव सोर्सेस ने दी है। कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस अपनी एंट्री से बिग बॉस में ग्लैमर का तड़का लगाएंगी। वहीं, इससे पहले दैनिक भास्कर ने एक्सक्लूसिवली यह भी बताया था कि बिग बॉस 18 में सलमान खान की जगह अब रवि किशन वीकेंड का वार एपिसोड को होस्ट करेंगे। कौन हैं एडिन रोज
दुबई में जन्मी एडिन रोज एक इंस्टाग्राम मॉडल से अभिनेत्री बनी हैं। उन्हें एल्ट बालाजी के शो गंदी बात सीजन 4 में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। एडिन रोज की सोशल मीडिया पर एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। एडिन रोज तेलुगु फिल्म ‘रावणसुरा’ में काम कर चुकी हैं। यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी। इन दिनों वो साउथ में ही फिल्म मेकर विग्नेश सिवन की फिल्म लव इंश्योरेंस कंपनी’ में काम कर रही हैं। ——————————————– इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए .. बिग बॉस 18 में जल्द होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री:बोल्डनेस से सुर्खियों में रहने वालीं अदिति मिस्त्री बनेंगी शो का हिस्सा भास्कर के एक्सक्लूसिव सूत्रों के अनुसार, अदिति मिस्त्री शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर शामिल होने वाली हैं। पढ़े पूरी खबर..