एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इस हफ्ते रियलिटी शो बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में माधुरी सफेद ड्रेस में सलमान खान के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं। शो में वो अपनी अपकमिंग सीरीज मिसेज देशपांडे को प्रमोट करने पहुंची हैं। जैसे ही माधुरी और सलमान का यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन आने लगे। एक यूजर ने लिखा, “मैं इस जोड़ी को हम आपके हैं कौन 2 में फिर से देखना चाहता हूं।” दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मिल ये लोग रहे हैं, खुशी हमें हो रही है, ऐसा क्यों।” एक और यूजर ने लिखा, “मेरी फेवरेट जोड़ी।” सलमान और माधुरी की ऑन-स्क्रीन जोड़ी माधुरी दीक्षित और सलमान खान की जोड़ी 90 के दशक की हिट ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में रही। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। उनकी पहली फिल्म साजन (1991) थी, जिसमें संजय दत्त भी थे। इसके बाद फिल्म दिल तेरा आशिक (1993) में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया। 1994 में आई फिल्म हम आपके हैं कौन..! ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और फिल्म में सलमान और माधुरी की जोड़ी भी लोगों को पसंद आई। साल 2002 में फिल्म हम तुम्हारे हैं सनम में दोनों फिर नजर आए, जिसमें शाहरुख खान भी लीड भूमिका में थे। फिल्म में सलमान ने माधुरी के बचपन के दोस्त का किरदार निभाया था। वहीं, सीरीज मिसेज देशपांडे की बात करें तो इसमें माधुरी एक अलग किरदार में नजर आएंगी। इसके टीजर से पता चलता है कि वह इस बार गहरे और इमोशनल रोल में दिखाई देंगी। इस शो का निर्देशन नागेश कुकुनूर ने किया है। अप्लॉज एंटरटेनमेंट और कुकुनूर मूवीज द्वारा प्रोड्यूस की गई यह सीरीज 19 दिसंबर से हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
