बिग बॉस -19, शो के टॉप-5 की हुई अनाउंसमेंट:मिड वीक एविक्शन में मालती चहर हुईं एविक्ट, 7 दिसंबर को होगा फिनाले

0
1

टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है। फिनाले से ठीक पहले शो में मिड वीक एविक्शन हुआ है, जिसमें मालती चहर शो से बाहर हो चुकी हैं। अब शो की ट्रॉफी का मुकाबला, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल और प्रणीत मौरे के बीच होगा। बिग बॉस इनसाइडर के मुताबिक, शो में गार्डन एरिया में एक टास्क रखा गया था। सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी-अपनी तस्वीरें फायर पॉट में रखनी थीं। सभी कंटेस्टेंट्स की तस्वीरों पर रिएक्शन नहीं हुआ, जबकि मालती की तस्वीर में आग लग गई। इसके बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है। कलर्स चैनल द्वारा शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो भी जारी किया गया है, जिसमें पॉपुलर स्टैंड अप कॉमेडियन, गुरनील पन्नू, कुल्लू और सुमैरा ने ओपन माइक रखा था। इस प्रोमो में मालती नजर आई हैं, हालांकि इसके बाद ही उन्हें घर से एविक्ट कर दिया गया है। टॉप-5 फाइनलिस्ट को बिग बॉस द्वारा एक टास्क दिया गया है, जिसमें सभी को विजेता के नाम का अनुमान लगाना है। इस दौरान फरहाना भट्ट ने तान्या मित्तल का नाम लिया, जबकि गौरव खन्ना और अमाल मलिक ने कहा कि उनके मुताबिक प्रणीत मौरे विजेता बनेंगे। तान्या मित्तल ने टास्क में फरहाना और प्रणीत मोरे ने गौरव खन्ना का नाम लिया है। टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में से किसी ने भी अमाल का नाम नहीं लिया, जबकि प्रणीत को दो लोगों ने चुना। कई वजहों से विवादों में रहा बिग बॉस 19 फिनाले से ठीक एक हफ्ते पहले शो से अशनूर कौर को वायलेंस करने के आरोप में बाहर कर दिया गया। उनके एविक्शन पर कई फैंस और सेलेब्स ने भी आपत्ति जताई। शो की पूर्व कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर ने भी शो के फॉर्मेट की आलोचना की। इसके अलावा शो से दर्शकों नहीं बल्कि मेहमान बनकर आए कुछ आम लोगों की वोटिंग के आधार पर मृदुल तिवारी को एविक्ट कर दिया गया। जबकि उनकी फैन फॉलोविंग, अन्य घरवालों के मुकाबले शुरुआती हफ्तों में सबसे ज्यादा थी। शो से निकलने के बाद मृदुल ने एविक्शन को गलत बताते हुए कहा कि उनका स्क्रीनटाइम भी कम रखा गया, जबकि अमाल को मेकर्स ने ज्यादा तवज्जो दी। इनके अलावा बसीर अली ने भी शो में पक्षपात होने और मेकर्स के बढ़ते हस्तक्षेप पर सवाल खड़े किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here