टीवी शो बिग बॉस 19 से कंटेस्टेंट अशनूर कौर और शहबाज बदेशा एविक्ट हो गए हैं। ऐसा दावा बिग बॉस से जुड़ी अपडेट देने वाले एक्स अकाउंट बीबी तक ने किया है। बीबी तक ने ट्वीट कर लिखा, “अशनूर कौर को बिग बॉस 19 के घर से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने घर के नियम तोड़े और टास्क के दौरान तान्या मित्तल को जानबूझकर मारा। शहबाज बदेशा को कम वोट मिलने की वजह से शो से बाहर किया गया है। आपको क्या लगता है ये फैसला सही है या गलत? शायद घरवालों (हाउसमेट्स) ने ही उन्हें वोट देकर बाहर किया होगा।” हाल ही में ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें शो के होस्ट सलमान खान टास्क के दौरान तान्या मित्तल को चोट पहुंचाने के लिए अशनूर कौर को फटकार लगाते दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो में सलमान, अशनूर से सख्ती से कहते हैं, “बिग बॉस के घर में किसी पर हाथ उठाना या किसी को चोट पहुंचाना बिल्कुल गलत है।” इस पर अशनूर तुरंत माफी मांग लेती हैं, लेकिन सलमान आगे कहते हैं, “इनकी आक्रामकता इतनी ज्यादा थी कि इन्होंने लकड़ी का तख्ता पूरी ताकत से घुमाया। साफ दिख रहा था कि ये काम जानबूझकर और गुस्से में किया गया।” अशनूर सफाई देती हैं कि उनका तान्या को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था, ये सब गलती से हुआ। तब सलमान बीच में रोकते हैं और कहते हैं, “गलती से नहीं हुआ, आपने साफ तौर पर मारा है। ऐसा नहीं चलेगा।” वो आगे समझाते हैं कि शो के कुछ नियम हैं, जिनका पालन करना जरूरी है, इसलिए कार्रवाई की जाएगी। ये सुनकर बाकी घरवाले हैरान रह जाते हैं। गौरव को भी लगाई फटकार सलमान ने प्रोमो में गौरव को भी फटकार लगाई। उन्होंने कहा, “बिग बॉस जैसे शो में गौरव का होना शो की बेइज्जती है। अगर ये इनकी पर्सनैलिटी है तो मैं दाद देना चाहूंगा, लेकिन अगर ये गेम है, तो हैट्स ऑफ।” अब घर में बचेंगे सिर्फ 5 सदस्य अगर अशनूर और शहबाज दोनों शो से बाहर होते हैं, तो घर में केवल पांच सदस्य अमाल मलिक, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल बचेंगे।
